अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में आयोजित बिजनेस इवेंट में एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर एक बड़ी बात कही। ट्रंप ने इवेंट में कहा कि 'कल टिम कुक के साथ मेरी थोड़ी समस्या थी। मैंने उनसे कहा कि टिम, तुम मेरे दोस्त हो। मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में निर्माण कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो।
अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। भारत में बेचना बहुत मुश्किल है। मैंने टिम से कहा कि टिम, देखो, हमने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। हमने चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए सभी प्लांटों को सालों तक सहन किया है। तुम्हें यहां निर्माण करना है। हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि तुम भारत में निर्माण करो। भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है, वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि तुम यहां निर्माण करो।'
बताते चलें कि ट्रंप ने ये बयान भारत के साथ वाशिंगटन के व्यापक व्यापार संबंधों पर चर्चा करते हुए दिया। राष्ट्रपति के बयान से Apple की अगले साल के अंत तक ज्यादातर अमेरिकी iPhone की सप्लाई भारत से सोर्स करने की योजना पर असर होगा। जो टैरिफ और जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बीच चीन पर निर्भरता कम करने के लिए थी। Apple अपने अधिकांश iPhones चीन में बनाता है और अमेरिका में इसका कोई स्मार्टफोन प्रोडक्शन नहीं है। Edited by: Sudhir Sharma