सैन फ्रांसिस्को। लोकप्रिय मोबाइल गेम एप 'कैंडी क्रश सागा' के डेवलपर किंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रिकाडरे जकोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी मूल कंपनी 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड' ने यह जानकारी दी।
खबरों के मुताबिक 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड' के अधिग्रहण वाली 'किंग' के सहसंस्थापक जकोनी इसके चेयरमैन बनेंगे। गेम डेवलपर की लगभग 16 सालों तक अगुआई करने वाले इतालवी उद्योगपति जकोनी अपने पद से 1 जुलाई को इस्तीफा देंगे।
सीएनईटी के अनुसार हालांकि 'किंग' और 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड'- दोनों के प्रबंधन को मार्गदर्शन करने के लिए 'किंग' के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। इसकी मूल कंपनी 'एक्टिविजन ब्लिजार्ड' पहले से ही सबसे बड़े गेम पब्लिशर्स में से थी जब 2016 में इसने 'किंग डिजिटल' को 5.9 अरब डॉलर में खरीदा था।
'कैंडी क्रश' गेम आज तक के सबसे ज्यादा लाभ अर्जित करने वाले स्मार्टफोन एप्स में से है। एक समय में कैंडी क्रश लोगों में काफी लोकप्रियता बहुत थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें कमी आने लगी।