नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 5जी प्रौद्योगिकी के परीक्षण (5जी ट्रॉयल) के लिए आवेदन जमा किए हैं। दूरसंचार उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि एयरटेल ने देश में 5जी परीक्षण के लिए हुवावेई, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है जबकि जियो ने ट्रॉयल के लिए सैमसंग के साथ साझेदारी की है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने भी 5जी परीक्षण के लिए आवेदन किया है और उसने इसके लिए हुवावेई, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ भागीदारी की है। इस संबंध में भेजे गए ई-मेल का भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।