Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Twitter, एप्पल आईक्लाउड समेत इन सर्विस में मिला खतरनाक बग, Hacking का खतरा

हमें फॉलो करें Twitter, एप्पल आईक्लाउड समेत इन सर्विस में मिला खतरनाक बग, Hacking का खतरा
, रविवार, 12 दिसंबर 2021 (19:55 IST)
साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स ने कुछ सोशल मीडिया ऐप्स में आए नए बग को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका मानना है कि यूजर्स को इस बग से हैकिंग का खतरा हो सकता है। 
 
खबरों के मुताबिक ऐप्पल, आईक्लाउड, अमेजॉन, ट्विटर, क्लाउडफ्लेयर और Minecraft सहित कई लोकप्रिय सेवाएं Zero Day Exploit कई मानकों में सुरक्षित नहीं पाई गई है। कई कंपनियों की IT सुरक्षा टीमों को Log4Shell नाम का एक खतरनाक बग का सामना करना पड़ रहा है।
 
क्या है जीरो डे एक्सप्लाइट : डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जीरो डे एक्सप्लॉइट एक तरह का साइबर हमला है। यह सॉफ्टवेयर में आई किसी भी तरह की खामी को टारगेट करता है। खास बात यह है कि जीरो डेएक्सप्लॉइट किसे टारगेट कर रहा है, इसके बारे में सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस कंपनियों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाती है। यह व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले जावा लॉगिंग सिस्टम में पाया जाता है जिसे जीरो डे एक्सप्लॉइट लॉग4शेल कहा जाता है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक इस जीरो डे एक्सप्लॉइट के कारण कई सेवाएं असुरक्षित हैं। लूनासेक के रिसर्चर्स के अनुसार, क्लाउड सर्विसेज स्टीम, एप्पल आईक्लाउड और माइनक्राफ्ट जैसे ऐप्स में हैकिंग का खतरा बताया जा रहा है। Log4Shell बग साइबर हमले से हजारों कंपनियों के प्रभावित होने की आशंका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देहरादून में Omicron के खतरे के बीच 40 दिन में विदेश से लौटे 224 लोग लापता