Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Airtel ने लॉन्च किया भारत का पहला अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, यूजर्स का कैसे होगा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Airtel

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (18:30 IST)
वैश्विक स्तर पर संचार समाधान प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को पहले से कहीं अधिक सरल, किफायती और निर्बाध बनाने के लिए इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) से जुड़ी नई योजनाओं की घोषणा की है। शेयर बाजार को बताया कि उसने भारत की पहली ऐसी आईआर योजनाएं पेश की हैं जो 189 देशों में असीमित डेटा उपलब्ध कराती हैं। उसका दावा है कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय रोमिंग को लेकर ग्राहकों के अनुभव में जबरदस्त बदलाव लाएगा।
 
इन नई योजनाओं में सबसे खास है एक साल की वैधता वाला 4000 रुपए का रिचार्ज प्लान, जिसे विशेष रूप से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) और बार-बार यात्रा करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस प्लान में विदेश में पांच गीगाबाइट (जीबी) डेटा और 100 वॉयस मिनट शामिल हैं जबकि भारत में रहते हुए ग्राहक उसी प्लान के तहत 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा और अनलिमिटेड कॉल का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा के जरिए ग्राहक बिना अलग-अलग रिचार्ज किए एक ही नंबर का उपयोग भारत और विदेश दोनों जगह कर सकते हैं।
 
एयरटेल के विपणन निदेशक और कनेक्टेड होम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हम अपने ग्राहकों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें अधिक मूल्य प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान न केवल पारदर्शी हैं बल्कि यात्रा के दौरान डेटा और वॉयस के इस्तेमाल की पूरी स्वतंत्रता भी देते हैं।
 
कंपनी की ओर से इन योजनाओं के साथ कई और सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इनमें इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी, विदेश पहुंचते ही सेवा का स्वतः सक्रिय होना, चौबीय घंटे सातो दिन कस्टमर सपोर्ट और एक ही पैक से 189 देशों में रोमिंग की सुविधा शामिल है। इससे यात्रियों को जोन या देश-विशेष पैक चुनने की उलझन से मुक्ति मिलेगी। बार-बार यात्रा करने वालों के लिए ऑटो रिन्यूअल सुविधा दी गई है, जिससे उन्हें हर बार नया पैक लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान का समर्थन कर बुरे फंसे टिकैत बंधु, भाजपा के निशाने पर आए