Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन पर हमला कर चुका है 'एजेंट स्मिथ', आपके मोबाइल में भी हो सकता है यह खतरनाक वायरस

हमें फॉलो करें 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन पर हमला कर चुका है 'एजेंट स्मिथ', आपके मोबाइल में भी हो सकता है यह खतरनाक वायरस
, गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (13:11 IST)
आपके एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर इस समय खतरनाक वायरस 'एजेंट स्मिथ' के हमले का खतरा मंडरा रहा है। साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी चेक प्वाइंट रिसर्च ने दावा किया कि दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘एजेंट स्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं। भारत में लगभग 1.5 करोड़ स्मार्टफोन इस वायरस से संक्रमित है।
 
कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि यह वायरस बिना फोन यूजर्स की जानकारी में आए उसमें इंस्टॉल सभी एप्लिकेशन को हटाकर उनका संक्रमित संस्करण अपलोड कर देता है। यह मैलवेयर गूगल ऐप्स के रूप में दिखता है इस वजह से इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि उसने गूगल के साथ इस वायरस से निपटने के लिए काम किया है। इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के समय तक गूगल प्ले स्टोर से सभी संक्रमित एप हटा दिए गए हैं।
 
इस तरह हमला करता है यह वायरस : चेक प्वाइंट के थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च के प्रमुख जोनाथन शिमोनोविक ने कहा कि यह मैलवेयर बहुत चुपके से यूजर द्वारा इन्स्टॉल किए गए ऐप्लीकेशन को टारगेट करता है जिसकी वजह स सामान्य एन्ड्रॉयड फोन के लिए इससे निपटना आसान नहीं रहता। इस वायरस ने हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का उपयोग करने वालों के मोबाइल फोन का निशाना बनाया है। इसी वजह से भारत में सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में है।
 
डुप्लीकेट वर्जन की मदद से चुराते है निजी डेटा : वायरस के जरिए वॉट्सऐप के साथ दूसरे ऐप्स हैक कर लिया जाता है। फिर उनकी जगह डुप्लीकेट वर्जन इन्स्टॉल हो जाता है। इसका पता यूजर्स को नहीं चलता। बाद में इन डुप्लीकेट वर्जन की मदद से हैकर्स यूजर्स का निजी डेटा चोरी कर सकते है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शाम 6 बजे स्पीकर से मिलेंगे बागी विधायक