आधार कार्ड में मिली यह सुविधा

Webdunia
बुधवार, 19 जुलाई 2017 (21:28 IST)
नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। हर सरकारी यां गैर सरकारी काम के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आपको हर समय अपने आधार कार्ड को अपने साथ रखना पड़ता है, लेकिन इस बीच इसके गुम जाने के डर भी बना रहता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य से सरकार ने आधार से जुडा एक एप लांच किया है।
 
ALSO READ: कोडक का कैमरा स्मार्ट फोन, ये हैं बेहतरीन फीचर्स
 
इसके जरिए यूजर्स अपने आधार की जानकारी (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और तस्वीर) अपने साथ अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में लेकर घूम सकते हैं, जो इनके आधार नंबर के साथ लिंक्ड है। इसका नाम mAadhaar रखा गया है। यह मोबाइल एप अभी केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इस एप  को डाउनलोड करने और रजिस्टर करने के बाद आपको अपने साथ पेपर-फॉर्मेट में या किसी और प्रकार से आधार कार्ड या संख्या लेकर चलने की जरूरत नहीं है।
 
ALSO READ: व्हाट्‍सएप पर ही दिखेंगे यूट्‍यूब वीडियो
 
आधार वेरिफाइड अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, #mAadhaar लांच कर दिया गया है। एंड्रॉयड पर चलने वाला यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है। इस एप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने विकसित किया है। यह अभी बीटा वर्जन में है। पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे, इसके लिए बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है। एक बार एप को लॉक कर दिया तो यह तब तक अनलॉक नहीं होगा जब तक इसे यूजर खुद अनलॉक नहीं करता ये एप पूरी तरह से सेफ है।
 
ALSO READ: सिर्फ 999 रुपए का है यह नोकिया फोन
 
TOTP की सुविधा भी सुरक्षा के लिहाज से दी गई है। TOTP यानी Time-based One-Time Password जेनरेट होगा। यूजर्स अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेंगे, लेकिन सफलतापूर्वक इस बाबत का निवेदन स्वीकार कर लेने के बाद। वैसे इस एप को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना है। सबसे पहली शर्त यह कि यदि नंबर पंजीकृत नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जुड़वाएं।

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, कई लोग दबे, बचाव कार्य जारी

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

अगला लेख
More