भगोड़े माल्या के लिए ईडी और सीबीआई टीम पहुंची लंदन

Webdunia
बुधवार, 19 जुलाई 2017 (21:15 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का एक संयुक्त दल भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे ब्रिटिश अभियोजन से बात करने और  उन्हें इस मामले में ताजा सबूत सौंपने के लिए लंदन में हैं।
 
माल्या जांच दल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों केन्द्रीय जांच एजेंसियों के भ्रमणकारी अधिकारी मुंबई में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र भी सौंपेगे।
 
अधिकारी ने कहा कि भारतीय जांचकर्ता ‘क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) के अधिकारियों को ईडी आरोप पत्र की सामग्री और सबूत के बारे में बताएंगे। कुछ अन्य कानूनी विषयों पर भी चर्चा होगी। सीपीएस भारत सरकार की ओर से अदालत में दलीलें देगी।
 
अधिकारी ने कहा कि ईडी के कानूनी सलाहकार माल्या के खिलाफ लगे आरोपों, कुछ अन्य सबूतों, कुर्कियों और धन शोधन रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दायर आरोप पत्र में मौजूद अन्य कानूनी बिन्दुओं के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।
 
ईडी कुछ खास लेनदेन और फर्जी कंपनियों की जांच के लिए फ्रांस, सिंगापुर, मारीशस, आयरलैंड, अमेरिका और यूएई जैसे देशों से सहयोग मांगेगा।
 
ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में नौ आरोपियों के नाम शामिल है जिसमें माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, यूनाइटेड  ब्रेवरीज (होल्डिंग) लिमिटेड और अब भंग हो चुके एयरलाइन के वरिष्ठ कर्मचारी और अधिकारी तथा आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
 
किंगफिशर एयरलाइंस की करीब नौ हजार करोड़ रुपए की ॠण चूक पर भारत में वांछित माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं और उन्हें 18 अप्रैल को प्रत्यर्पण वारंट पर स्काटलैंड यार्ड द्वारा गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर से लेकर भुवनेश्वर तक आखिर क्‍यों आर्मी जवानों के खिलाफ हो रही घटनाएं?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

अगला लेख
More