जानिए कितना कमाती हैं खूबसूरत चीयर लीडर्स

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2015 (12:01 IST)
आईपीएल खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोलता है। चौके-छक्कों की बारिश के साथ ही फटाफट क्रिकेट में हर गेंद पर रोमांच। इन मैचों में हर चौके-छक्के पर थिरकती हुई चीयर लीडर्स भी नजर आती हैं।
 

टीम की जर्सी में ये क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाती हैं। आईपीएल क्रिकेट से चीयर लीडर की शुरुआत भी ‍की गई। आखिर ये चीडर लीडर चार घंटे के मैच के दौरान कितना पैसा कमा लेती हैं।

अलग-अलग टीमें और फ्रेंचाइजी इन चीयर लीडर्स को अलग-अलग भुगतान करती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियन्स और कोलकाला नाइट राइडर्स जैसे फ्रेंचाइजी अन्य की अपेक्षा इन्हें ज्यादा भुगतान करती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार ये फ्रेंचाइजी इन चीयर लीडर्स को प्रत्येक मैच के लिए करीबन 100 डॉलर (करीबन 6300 रुपए) का भुगतान करती हैं। इन चीयर लीडर्स को पिछले सीजन में एक मैच के लिए 84 डॉलर यानी 5300 रुपए का भुगतान किया गया था। इन मैचों के अलावा ये सुंदरियां पार्टियां और अन्य कार्यक्रम में भी नजर आती हैं। पूरे सीजन के दौरान ये करीब 315000 रुपए कमा लेची हैं।
अगले पन्ने पर, अश्लील इशारे और अभद्र मजाक

चीयर लीडर्स का शेड्‍यूड भी टीमों की तरह रहता है और जहां उनकी टीम का मैच होता है, वहीं उन्हें ट्रेवल करना पड़ता है। मैच के दौरान दर्शक चीयर लीडर्स को अश्लील इशारे भी करते हैं।

चीडर लीडर्स के अनुसार उन्हें मैच के दौरान दर्शक उन्हें दुर्व्यवहार भी करते हैं। बॉटल और अन्य तरह की चीजें उनकी तरफ फेंककर उन्हें परेशान भी किया जाता है। पार्टियों में चीयर लीर्डस से अजीब तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे