मार्श को ऑरेंज, तनवीर को परपल कैप

Webdunia
सोमवार, 2 जून 2008 (15:15 IST)
आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक 616 रन बनाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक ओपनर शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर ने परपल पर कब्जा कर लिया।

आईपीएल की खोज माने जा रहे मार्श ने 11 मैच में 68.44 के प्रभावशाली औसत से सर्वाधिक 616 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 115 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे पहले 300 ,400 और 500 रन के आँकड़े तक पहुँचने की उपलब्धि दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनर गौतम गम्भीर को अपनी टीम के आखिरी लीग मैच में पीछे छोड़ दिया था।

मार्श के 600 रन पार करने के साथ ही यह सुनिश्चित हो गया था कि वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहेंगे। उनके बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में गम्भीर और मुम्बई इंडियन्‍स के सनत जयसूर्या का नम्बर रहा है।

गम्भीर ने 14 मैचों में 534 रन और जयसूर्या ने इतने ही मैचों में 514 रन बनाए। दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में हार गई थ ी, जबकि मुम्बई इंडियन्‍स सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच सकी थी।

' मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन रन बनाने के मामले में चौथे नम्बर पर रहे। फाइनल से पहले 14 मैचों में 444 रन बनाने वाले वॉटसन मार्श के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी थे।

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में 28 रन और जोड़कर टूर्नामेंट में 15 मैचों में 47.20 के औसत से 472 रन बनाए। उधर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जानी वाली परपल से राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर को नवाजा गया। तनवीर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट लि‍ए।

फाइनल में उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट लिया। तनवीर का चेन्नई के खिलाफ 14 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। यह किसी भी स्तर के ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। आईपीएल के नायकों में से एक तनवीर ने 11 मैचों में 12.09 के औसत से सर्वाधिक 22 विकेट लिए।

विकेट लेने के मामले में दूसरा नम्बर राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न का रहा। वॉर्न ने 15 मैचों में 21.26 के औसत से 19 विकेट झटके।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार

More