Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान गम के सागर में डूबा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान गम के सागर में डूबा
भारत के हाथों अंतिम ओवर में हारकर ट्‍वेंटी-20 विश्व कप विजेता बनने से वंचित रह जाने का गुस्सा और निराशा समूचे पाकिस्तान पर तारी हो गई। कुछ लोगों ने इसके लिए मिस्बाह उल हक के लापरवाही शॉट को जिम्मेदार ठहराया तो कुछ ने टीम के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी को वजह बताया।

भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में खेले गए फाइनल मैच को लेकर उप-महाद्वीप के हजारों क्रिकेटप्रेमियों में जबर्दस्त रोमांच और उत्साह था, लेकिन मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर ज्यों ही मिस्बाह का शॉट भारत के एस श्रीसंथ ने लपका, समूचा पाकिस्तान निराशा और गम के सागर में डूब गया।

हार से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने कहा कि भारत के हाथों मिली शिकस्त के लिए मिस्बाह का लापरवाही शॉट ही जिम्मेदार है। हालाँकि मिस्बाह ने निश्चित लग रही हार को जीत के रूप में लगभग बदल दिया था, लेकिन तीन गेंद बाकी रहते हुए भी उन्होंने जिस तरह का शॉट खेला, उसकी कोई जरूरत नहीं थी।

इंतिखाब ने कहा कि जोगिंदर शर्मा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे कमजोर कड़ी थे और मिस्बाह को उनका सामना समझदारी से करना चाहिए था।.पाकिस्तान यह मैच पाँच रन से हार गया।

हालाँकि उन्होंने टीम के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी को भी इस हार की बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा कि कप्तान शोएब मलिक, यूनुस खान और शाहिद अफरीदी समेत टीम का शीर्ष क्रम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। आप देख सकते हैं कि उन सभी ने घटिया शॉट खेलकर अपने विकेट गँवाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi