Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी के धुरंधरों पर 'धनवर्षा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी के धुरंधरों पर 'धनवर्षा'
भारतीय टीम ने जोहानसबर्ग में पाकिस्तान को पाँच रन से शिकस्त देकर जैसे ही ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता वैसे ही धोनी की सेना पर पैसों की बरसात भी होने लगी।

भारत को इस जीत से 4 लाख 90 हजार डॉलर पुरस्कार राशि के तौर पर मिलेंगे, लेकिन टीम को धनराशि के मामले में इससे बड़ा इनाम भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दिया।

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला यह मैच देखने के लिए विशेष रूप से जोहानसबर्ग गए थे। पवार ने मैच की जीत के तुरंत बाद टीम को 20 लाख डॉलर देने की घोषणा की।

इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराजसिंह को बीसीसीआई ने एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की, लेकिन इस जीत से उनके अन्य साथी भी और यहाँ तक कि टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं खेलने वाले पीयूष चावला भी करोड़पति बन जाएँगे।

भारत की तरफ से अंतिम ओवर करने वाले जोगिंदर शर्मा को दूसरा विकेट मिलते ही हरियाणा सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए मिलना तय हो गया था। हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक विकेट लेने पर अपने राज्य के गेंदबाजों को 25 हजार रुपए देती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi