Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Virat Kohli ने मैदान पर बंदूक का जवाब बंदूक से दिया, इंटरनेट पर मचा हंगामा [VIDEO]

हमें फॉलो करें virat kohli

कृति शर्मा

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (12:54 IST)
Virat Kohli mocks Rilee Rossouw Gun Shot Celebration RCB vs PBKS : विराट कोहली अपने बल्ले के साथ तो अपने फैन्स को एंटरटेन करते ही हैं लेकिन वे फील्डिंग करते हुए भी ऐसी ऊर्जा कायम रखते हैं कि एक पल को भी किसी क्रिकेट फैन की नजर उनसे नहीं हट सकती। वे अपने अंदाज से लोगों को हसाने में भी माहिर है और जो अग्रेसिव स्टाइल उनके नेचर में है वो भी भला कैसे जाएगा। वे स्लेजिंग में भी माहिर है, सामने वाली टीम को मॉक करने में भी और साथ ही अपने सारकास्टिक कमैंट्स के लिए भी जाने जाते हैं

धर्मशाला में खेले गए आईपीएल (IPL 2024) के 58वें मैच में भी कुछ ऐसे पल देखने मिले। जहां पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 47 पर 92 रनों की पारी खेल उन लोगों के मुँह पर ताला लगाया जो काफी दिनों से उनके स्ट्राइक रेट को लेकर उनके पीछे पड़े हुए थे। इस तूफानी के बाद उन्होंने आलोचकों को अपने अंदाज में जवाब देते हुए भी कहा 'पूरी पारी के दौरान मेरा ध्यान अपना स्ट्राइक रेट हाई रखने पर था, इसलिए मैं मूमेंटम बनाए रखना चाहता था।' "I was focused on keeping my Strike Rate high throughout the innings"

बंदूक का जवाब बंदूक से 
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इस मैच में 241 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के राइली रूसो ( Rilee Rossouw) भी कहाँ कम थे। आते से ही उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया। महज 21 गेंदों में उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया और 27 गेंदों में 225 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर वे 61 रन बनाकर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) का शिकार बने।

अब हुआ ये की जब राइली ने जब अपनी फिफ्टी पूरी की थी तो उन्होंने स्नाइपर सेलिब्रेशन किया था, लेकिन कुछ गेंदों के बाद एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे अपना कैच विल जैक्स (Will Jacks)  को थमा बैठे और जब ऐसा हुआ विराट कोहली ने भी बंदूक का सेलिब्रेशन कर उन्हें सेंड ऑफ किया जिसका वीडियो हर जगह वायरल है।
 
Punjab Kings हुई IPL से बाहर RCB के लिए अभी भी उमीदें बरक़रार 
इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 रनों से जीता और यह RCB के लिए लगातार चौथी जीत थी और इससे उनके IPL Points Table में 10 अंक हो गए, जबकि PBKS (8) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है क्योंकि वे बचे दो मैचों से 12 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकते हैं।

सिर्फ मैच तक ही सारी नोक झोक, मैच के बाद याराना कायम 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup : माथीशा पथिराना श्रीलंका की टीम में शामिल, हसरंगा करेंगे कप्तानी