IPL Playoffs से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के क्लासेन कीपर का फॉर्म में आना है टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

एक दो शॉट लगाने पर मेरे चेहरे पर आयी मुस्कान: क्लासन

WD Sports Desk
मंगलवार, 21 मई 2024 (16:32 IST)
सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज हाइनरिक क्‍लासन ने कहा कि 26 गेंदों में 42 रनों की पारी में उन्‍होंने जब कुछ शॉट लगाए तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्‍कान आई है।

उन्होंने इस सत्र की पहली छह पारियों में 253 रन 63.25 की औसत और 199.21 की स्‍ट्राइक रेट से बनाए। लेकिन अगली छह पारियों में वह 25.60 की औसत और 158.02 के स्‍ट्राइक रेट से 128 रन ही बना पाए। जिसमें मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ चार गेंद में दो रन और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ 21 गेंद में 20 रन बनाए। इन दोनों ही मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।

क्‍लासन ने रविवार को खेले गये मैच के बाद कहा था, “मैं पिछले कुछ समय से अच्‍छे से हिट नहीं कर पाया हूं। तो मैं नेट्स पर वापस गया और समस्‍या का पता लगाया और इससे मुझे मदद मिली। और आज मैंने एक या दो हिट लगाए जो मेरे चेहरे पर मुस्‍कान लाए।”

उन्होंने कहा था, “मैंने गेंद की ओर बिल्‍कुल नहीं देखा और मैं बहुत चहलक़दमी कर रहा था। इसके बाद मुझे कुछ मिला। मैंने स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ नेट्स में खु़द को चुनौती दी और अचानक से सब ठीक हो गया।” उन्होंने कहा, “तो मैं मूल बातों पर गया और अंत तक खड़ा रहा, गेंद को देखा और बस उस तक पहुंचने का प्रयास किया और आख़‍िरकार वह मुझे मिल गया जिसकी मुझे तलाश थी।”

उन्‍होंने कहा था, “सच कहूं तो, इससे बेहतर समय हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता था। इतने महीनों से हम खेले हैं। कार्यक्रम में जो समय हमें मिला वह अच्‍छा रहा। आईपीएल के अंत में मानसिक तौर पर तरोताजा होकर प्‍लेऑफ में पहुंचना और इसके बाद टी20 विश्‍व कप में पहुंचना अच्‍छा है। तो यह ब्रेक वाकई अच्‍छा रहा।”(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख
More