IPL 2024 RR vs DC : भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि आईपीएल इतना विशाल हो गया है कि कभी-कभी क्रिकेट पीछे चला जाता है और खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग और विज्ञापन शूटिंग के बीच तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है।
अश्विन ने 2008 में शुरुआत के बाद से आईपीएल की जबरदस्त प्रगति और दो महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी के जीवन की कठिनाई पर बात की।
अश्विन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, आईपीएल में आने वाले एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैं केवल बड़े सितारों से सीखना चाहता था। मैंने यह नहीं सोचा था कि आईपीएल अगले 10 वर्षों में कैसा दिखेगा। आईपीएल में इतने सारे सत्र खेलने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि आईपीएल बहुत बड़ा है।
उन्होंने कहा, कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल क्रिकेट है भी क्योंकि (आईपीएल के दौरान) खेल पीछे चला जाता है। यह बहुत बड़ा है। हम विज्ञापन शूटिंग और सेट में अभ्यास करते हैं।
हाल में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले राजस्थान रॉयल्स के अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत Chennai Super Kings (CSK) के साथ की और इसके बाद उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। (भाषा)