Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

6.4 करोड़ में खरीदा पेसर बिना 1 मैच खेले हुआ IPL 2024 से बाहर

चोटिल शिवम मावी आईपीएल 2024 से हुए बाहर

हमें फॉलो करें Mayank Yadav

WD Sports Desk

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (16:15 IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गए हैं।

सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट में यह नहीं बताया कि चोट कहां लगी है। उन्होंने कहा, “मैं टूर्नामेंट को बहुत याद करूंगा। मैं यहां पर चोट के बाद आया था और सोचा था कि अपनी टीम के लिए मैच खेलूंगा और अच्‍छा करूंगा। लेकिन दुर्भाग्‍य से चोटिल होने की वजह से मुझे टूर्नामेंट छोड़ना होगा।”

उन्होंने कहा, “क्रिकेटर को इसके लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है। अगर आपको चोट लगी है तो आपको यह देखने की जरूरत है कि वापसी के लिए क्‍या किया जा सकता है, आपको किन चीजो का ख्‍़याल रखना है।”उन्होंने कहा, “हमारी बहुत अच्‍छी टीम है, मैं टीम के लिए बाहर से चीयर करूंगा और उम्‍मीद है कि हम जीतेंगे।”
webdunia

एलएसजी ने मावी की जगह किसी अन्य का चयन नहीं किया है। टीम के पास अभी मैट हेनरी, शमार जोसेफ, मोहसिन खान, मयंक यादव, यश ठाकुर, अरशद खान और युद्धवीर सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं।उल्लेखनीय है कि एलएसजी ने मावी को इस वर्ष हुई नीलामी में 6.4 करोड़ में खरीदा था।हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की T20 Series में न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर करेगा कप्तानी, जानें पूरी डिटेल