Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रोहित रोहित के नारों के बीच डक पर आउट हुए हिटमैन, हार्दिक हूटिंग के बीच भी बने टॉप स्कोरर

वानखेड़े में ‘रोहित...रोहित’ के नारे, पंड्या की फिर से हूटिंग हुई

हमें फॉलो करें रोहित रोहित के नारों के बीच डक पर आउट हुए हिटमैन, हार्दिक हूटिंग के बीच भी बने टॉप स्कोरर

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (21:47 IST)
IPL RR vs MI राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में सोमवार को यहां जब हार्दिक पंड्या टॉस के लिए उतरे तो प्रशंसकों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान की जमकर हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर ‘रोहित...रोहित’ के नारे गूंजते रहे।हालांकि रोहित रोहित के नारों से खुद रोहित पर ही दबाव बढ़ गया और वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। वह 18वीं बार आईपीएल में डक पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।

पंड्या ने हालांकि 21 गेंद में जब छह चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली तो दर्शकों ने उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने टीम का स्कोर चार विकेट पर 20 रन से पांच विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया।शाम को हूटिंग का सामना करने वाले पंड्या ने जब अपना पहला चौका जड़ा तो दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया।टूर्नामेंट से पहले 29 वर्षीय पंड्या को रोहित की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया। हैदराबाद और अहमदाबाद में टीम के पिछले दो मैचों में भी पंड्या की हूटिंग हुई थी।
टॉस से पहले जब पंड्या वार्म अप के लिए मैदान का चक्कर लगा रहे थे तो दर्शकों के एक वर्ग ने उनकी हूटिंग की।जब टॉस के समय उनके नाम की घोषणा की गई तो भी इस तेजतर्रार ऑलराउंडर की फिर से हूटिंग की गई जिसके जवाब में पंड्या केवल मुस्कुराए क्योंकि मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित के समर्थन में जोर-जोर नारे लग रहे थे।

टॉस हारने के बाद जब पंड्या ने बोलना शुरू किया तो भी हूटिंग जारी रही जिसके बाद प्रस्तोता संजय मांजरेकर को दर्शकों सही बर्ताव करने के लिए कहना पड़ा।ठीक उसी समय रोहित अपनी ट्रेनिंग किट में अपने पूर्व साथी हरभजन सिंह से मिल रहे थे जो मैच से पहले शो करने वाले कमेंटेटरों में से एक के रूप में मैदान पर थे।

रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट की बाहर जाती गेंद पर कीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे और पवैलियन लौट गए।इसके बाद जब पंड्या चौथे ओवर में टीम के 20 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मैदान पर उतरे तो उन्हें फिर हूटिंग शिकार होना पड़ा, खासकर सचिन तेंदुलकर स्टैंड से।

हार्दिक पांड्या विलेन बनकर भी आज अपनी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए तो रोहित शर्मा अपनी जय जयकार के बीच में भी गोल़्डन डक पर आउट होकर टीम के लिए मुसीबत बढ़ा गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MI vs RR वानखेड़े में सिर्फ 125 रन बना पाई मुंबई, ट्रैंट और चहल का कहर