Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल हुए ओपनर की जगह चुना यह धुआंधार पेसर (Video)

चोटिल डेवोन कोंवे की जगह ग्लीसन चेन्नई टीम में

हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल हुए ओपनर की जगह चुना यह धुआंधार पेसर (Video)

WD Sports Desk

, गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (14:46 IST)
अंगूठे में लगी चोट के कारण डेवन कॉन्वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को चेेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
कॉन्वे ने आईपीएल 2023 में सीएसके को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 51.69 की औसत और 140 से कम की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी नवाजा गया था।

ग्लीसन के शामिल होने से सीएसके को मुस्तफिजुर रहमान की अनुपस्थिति से पैदा हुए गैप को भरने में मदद मिल सकती है। बंगलादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जो वर्तमान में दस स्ट्राइक के साथ सीएसके के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बीसीबी ने उन्हेंं एक मई तक आईपीएल खेलने के लिए एनओसी दे दी है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉनवे को 2022 की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रूपए में खरीदा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 23 मैचों में  46.12 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं।  
 
डेवोन कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन दिए हैं। अपने पहले सीज़न (2022) में, उन्होंने सात मैचों में 145.7 के औसत से 252 रन बनाए, जबकि पिछले साल, उन्होंने 15 मैचों में 139.7 के औसत से 672 रन बनाए, जिसमें गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन भी शामिल है। 


 
ग्लीसन पहली बार आईपीएल खेलेंगे जिन्हें चेन्नई ने बेसप्राइज 50 लाख रूपये में खरीदा। वह इंग्लैंड के लिये छह टी20 मैच खेल 8 . 90 की इकॉनॉमी से नौ विकेट ले चुके हैं।

ग्लीसन ने पहले कभी आईपीएल में नहीं खेला है, लेकिन हंड्रेड (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), बीपीएल (रंगपुर राइडर्स), बीबीएल (मेलबोर्न रेनेगेड्स), एसए20 (डरबन सुपर जायंट्स) और आईएलटी20 (गल्फ जायंट्स) में वह खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 90 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 8.18 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान कॉन्वे के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। चेन्नई को उम्मीद थी कि आईपीएल के दूसरे भाग में कीवी बल्लेबाज मई तक उनके साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shikhar Dhawan को लेकर आई बड़ी अपडेट, बोलिंग कोच ने बताया कब करेंगे IPL में वापसी