Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 में राजस्थान अब अकेली अविजित टीम, संजू की कप्तानी और बल्लेबाजी हिट

हमें फॉलो करें IPL 2024 में राजस्थान अब अकेली अविजित टीम, संजू की कप्तानी और बल्लेबाजी हिट

WD Sports Desk

, मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (17:25 IST)
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी मे और यजुवेन्द्र चहल गेंदबाजी में बेहतरीन फार्म में चल रहे है और टीम को पिछले चार मैचों में जीत मिली है,राजस्थान अब इस आईपीएल की एकमात्र अविजित टीम है क्योंकि कल कोलकाता का विजय रथ चेन्नई में रुक गया।

प्रदर्शन के मामले में अगर देखा जाये तो राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजु सैमसन नाबाद 82रन और रियान पराग 43 रनों पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हरा कर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इसके बाद राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स पर रियान पराग के नाबाद 84 रनों और चहल और नांद्रे बर्गर के दो-दो विकेटों के दम पर 12 रन जीत दर्ज की थी। तीसरे मुकाबले में रियाग पराग की 54 रनों की नाबाद पारी और ट्रैंट बोल्ड और यजुवेन्द्र चहल के तीन-तीन विकेटों की बदौलत मुम्बई इंडियंस को छह विकेट से किया था पराजित।
चौथे मुकाबले में जॉस बटलर के नाबाद 100 रन और संजू सैमसन की 69 रनों की कप्तानी पारी के दम पर पांच गेंदे शेष रहते लक्ष्य हासिल कर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को भी छह विकेट से हराया है और पिछले मैचों में मिली जीत वह उत्साहित है। पिछले मैचों के अनुसार राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन और रियान पराग बेहतरीन बल्लेबाजी कर दर्शकों को रोमांचित कर रहे। वहीं यजुवेन्द्र चहल का भी जलवा बरकरार है। राजस्थान के चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ आठ अंक है और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है।

राजस्थान का यह प्रदर्शन तब है जब दो प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल और निचले क्रम में शिमरन हिटमायर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। यशस्वी जायस्वाल  को वह शुरुआत नहीं मिल रही है और जब तक शिमरन हिटमायर क्रीज पर आते हैं तब तक जीत मात्र एक औपचारिकता रह जाती है। 2022 की उपविजेता का अगला मैच जयपुर में ही बुधवार को 2 लगातार हार से हतोत्साहित गुजरात टाइटंस के साथ होना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने की रेस में निखत जरीन क्यों है लवलीना से आगे?