Preity Zinta ने शशांक सिंह को गलती से खरीदने पर तोड़ी चुप्पी, Instagram पर शेयर की तस्वीर

WD Sports Desk
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (16:55 IST)
(Image Source : Preity Zinta Instagram)

IPL 2024, GT vs PBKS Preity Zinta Shashank Singh Instagram : Punjab Kings की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity zinta) ने गलती से ख़रीदे गए शशांक सिंह को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गुजरात टाइटंस (GT) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के मैच के मैन ऑफ़ द मैच शशांक सिंह के साथ फोटो डाल काफी अच्छी बातें कही। आइए शुरू से बताते हैं आपको कि मामला क्या है।

IPL का 17वां मैच Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच खेला गया जहां शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने शिखर धवन की टीम को 200 का टारगेट दिया था लेकिन शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी की मदद से पंजाब ने 3 विकेटों से जीती हांसिल की।

इसके बाद काफी मिम्स बने मजाक बनाया गया कि जिसे पंजाब ने गलती से नीलामी में खरीदा था उसी खिलाड़ी ने पंजाब की नैया पार लगवाई, उसे गुजरात के खिलाफ जिताया और ऐसे ही मिम्स तब भी बनाए गए थे जब दिसंबर में हुए IPL Mini Auction के दौरान शशांक सिंह को लेकर पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया और प्रीति जिंटा को भ्रम था कि उन्होंने गलत खिलाड़ी खरीद लिया और फिर नीलामीकर्ता मल्लिका सागर (auctioneer, Mallika Sagar) से इस कन्फ्यूजन को लेकर उनकी बात भी हुई थी।  
 
ALSO READ: RCB में विराट ही अकेले उठा रहे बोझा, दूसरे बल्लेबाजों के लिए जिम्मा उठाना क्यों कठिन?
 
IPL 2023 Mini Auction में शशांक को लेकर कन्फ्यूजन 
19 दिसंबर को नीलामी कक्ष में तनाव तब बढ़ गया जब नीलामीकर्ता मल्लिका सागर (auctioneer, Mallika Sagar) ने छत्तीसगढ़ के शशांक के लिए बोली लगाई और पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को खरीदा। खरीदे जाने के बाद Punjab Kings के मालिकों, नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के बीच भ्रम पैदा हो गया, जिन्होंने तर्क दिया कि एक जैसे नाम वाले दूसरे खिलाड़ी को गलती से खरीद लिया है। मल्लिका सागर ने कहा कि वे अपना निर्णय नहीं बदल सकते और उन्हें शशांक सिंह को रखना ही होगा।
 
दरअसल उस ऑक्शन में शशांक सिंह नाम के दो खिलाड़ी थे, एक 32 साल का शशांक जो एक बैटिंग ऑल राउंडर है जिसने 2022 सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू किया था और 10 मैचों में 69 रन बनाए थे, दूसरे 19 साल के शशांक ने तक First Class Cricket में डेब्यू तक नहीं किया है। हालांकि बाद में पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ भ्रम था और जिस खिलाड़ी को उन्होंने खरीदा था वह पहले से ही उनकी टारगेट लिस्ट में था। 
 
 Preity Zinta ने कहा कि लोगों की बातों से Shashank Singh को कोई फर्क नहीं पड़ा वे सिर्फ अपने खेल को बेहतर बनाते गए, प्रीति ने कहा कि कोई और होता तो ऐसी स्तिथि में डगमगा जाता, लेकिन Shashank Singh हतोत्साहित नहीं हुए, उन्होंने सारे कमैंट्स और कही बातों को मज़ाक के तौर पर लिया, प्रीति ने कहा कि शशांक उनकी प्रेरणा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख
More