Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी ने RCB के खिलाफ हार का जिम्मा लिया अपने सिर, बेंगलुरु के इस बल्लेबाज की खूब की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, रविवार, 4 मई 2025 (12:02 IST)
RCB vs CSK IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था और इसके लिए वह खुद भी दोषी हैं। जीत के लिए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी। आखिरी तीन गेंद में उसे छह रन चाहिए थे लेकिन टीम दो रन से चूक गई।
 
धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हमें कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था। मैं इसके लिए  अपनी गलती भी मानता हूं। डैथ ओवरों में शेफर्ड (रोमारियो) ने उम्दा बल्लेबाजी की और इतने रन बना डाले।’’

आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के रोमारियो शेफर्ड (Romario Shephard) ने 14 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए जो आईपीएल में दूसरा संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है।
 
धोनी ने कहा ,‘‘ हमें और यॉर्कर डालने का अभ्यास करना होगा। जब बल्लेबाज क्रीज पर जम जाता है तो यॉर्कर ही काम आते हैं। अगर यॉर्कर नहीं डाल सकते तो नीचे की ओर फुलटॉस सर्वश्रेष्ठ विकल्प है  पथिराना (मथीषा) के पास रफ्तार है और वह बाउंसर भी डाल सकता है। वह यॉर्कर डालने में चूकता है तो बल्लेबाज के बड़े शॉट खेलने की संभावना रहती है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम अब तक बल्लेबाजी में पिछड़ रहे थे लेकिन आज बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा।’’  (भाषा) 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेफर्ड ने खलील अहमद के बारे में कहा, मैंने उसके हाव भाव देखे, वह डरा हुआ नजर आ रहा था