IPL 2024 में क्या MS धोनी नहीं उतरेंगें बल्लेबाजी के लिए? कोच ने किया खुलासा

‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम के कारण आठवें नंबर पर आ पा रहे हैं धोनी: हसी

WD Sports Desk
बुधवार, 27 मार्च 2024 (14:59 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम ने उनके बल्लेबाजी क्रम को लंबा कर दिया है जिससे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ पा रहे हैं।

वर्ष 2023 सत्र से शुरू किया गया ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम प्रत्येक फ्रेंचाइजी को पांच खिलाड़ियों को नामित करने की अनुमति देता है जिनमें से एक मैच के दौरान स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में खेल सकता है।

मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ सुपरकिंग्स की टीम छह विकेट पर 206 रन का विजयी स्कोर बनाने में सफल रही।हालांकि सात बल्लेबाजों के क्रीज पर उतरने के बावजूद धोनी के बल्लेबाजी के लिए आने का कोई संकेत नहीं मिलने के कारण उनके प्रशंसक थोड़े अधीर हो गए थे।

हसी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मुख्य कोच (स्टीफन) फ्लेमिंग का निर्देश है कि मुकाबले को आगे बढ़ाते रहें। ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम ने बल्लेबाजी क्रम को लंबा कर दिया है जिसमें धोनी आठवें नंबर पर है जो कि शानदार है। वह अभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं (नेट में)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण ऊपरी क्रम के बल्लेबाज सकारात्मक (आक्रमण) रुख अपना सकते हैं। उन्हें निश्चित रूप से कोच और कप्तान का समर्थन प्राप्त है। अगर वे ऐसा करते हुए आउट भी हो जाते हैं तो भी यह ठीक है और उनकी आलोचना नहीं की जाएगी। हम तेज खेलना जारी रखना चाहते हैं।’’

सुपरकिंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वालों में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल थे जिन्होंने 20 गेंद पर 46 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।सत्र पूर्व ट्रेनिंग के दौरान रचिन के साथ कैसे काम किया, इस बारे में हसी ने कहा कि यह सब उन्हें ‘अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने’ की स्वीकृति देने के बारे में था।

ALSO READ: IPL 2024 में एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे माही, इंतजार करते रह गए फैंस

उन्होंने कहा, ‘‘उसने बेहतरीन शुरुआत की है, यह देखना शानदार है। वह यहां काफी ऊर्जा के साथ आया है और अधिक सीखना चाहता है और टीम पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहता है। वह स्पष्ट दिमाग और अच्छे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उतरा है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

अंतिम गेंद पर गुजरात टाइटंस ने मुम्बई इंडियंस को तीन विकेट से हराया

विल जैक्स के अलावा वानखेड़े पर फ्लॉप मुंबई के बल्लेबाज, गुजरात ने रोका 155 रनों पर

कोलकाता और चेन्नई के मैच में धोनी के रंग में रंग सकता है ईडन गार्डन्स

गुजरात ने टॉस जीतकर मुम्बई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

बारिश ने दिल्ली को न केवल हार से बचाया, बल्कि प्लेऑफ की उम्मीद भी दी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख