IPL 2024 में लखनऊ ने खोला जीत का खाता, पंजाब को 21 रनों से दी मात

मयंक के तूफान में उड़ा पंजाब, एलएसजी ने घर में चखा जीत का पहला स्वाद

WD Sports Desk
शनिवार, 30 मार्च 2024 (23:35 IST)
IPL LSG vs PBKS  क्विटंन डिकॉक (54), निकोलस पूरन (42) और कृणाल पांड्या (43 नाबाद) के बाद मयंक यादव (27 रन पर तीन विकेट) और मोहसिन खान (34 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार वापसी करते हुये पंजाब किंग्स को रन से हरा कर मौजूदा सत्र में जीत का खाता खोला।

अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर एलएसजी ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में 199 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में पंजाब की टीम रन ही बना सकी। कप्तान शिखर धवन (70) और जॉनी ब्रेयस्टो (42) ने दस ओवर के खेल में बगैर विकेट खोये 98 रन जोड़ लिये थे, उस स्थिति में पंजाब मुकाबले में आगे चलता दिख रहा था मगर पारी के 11वें ओवर में रवि विश्नोई ने मात्र तीन रन देकर पंजाब पर दवाब बढाया जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी तूफानी रफ्तार से मेहमान टीम के एक के बाद एक विकेट झटक कर मैच का पासा पलट दिया। उन्होने 155.8 रन प्रति ओवर की तूफानी गेंद फेंक कर भारत टीम के चयनकर्ताओं को तूफानी रफ्तार वाले गेंदबाज की तलाश पूरी करने में मदद की जबकि बची खुची कसर मोहसिन खान ने शिखर धवन और सैम करन का विकेट निकाल कर पूरी कर दी।

बेयरस्टो यादव का पहला शिकार बने जब 12वें ओवर में 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गयी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में बेयरस्टो डीप मिड विकेट पर खड़े फ़ील्डर ने आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गये वहीं प्रभसिमरन सिंह (19) को यादव ने 147 की रफ्तार से गेंद फेंकी और वह बैकफ़ुट पर जाकर शॉट लगाने का प्रयास करने पर मिड ऑन के फ़ील्डर को आसान कैच दे बैठे।

जितेश शर्मा (6) को यादव में 142 की रफ्तार से गेंद फेंक कर विकेट पर टिकने से पहले ही चलता किया और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 139 रन हो गया। एक छोर पर थके से दिख रहे शिखर धवन मोहसिन खान का शिकार बने जब धीमी शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे। शिखर धवन ने 50 गेंदो की पारी के दौरान सात चौके और तीन छक्के लगाये।

इससे पहले एलएसजी के केएल राहुल (15) ने डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते हुये 35 रन 3.5 ओवर में जोड़ लिये मगर इस बीच राहुल अर्शदीप की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। पंजाब को दूसरी सफलता देवदत्त पडिक्कल (9) के तौर पर जल्दी ही मिल गयी।

मेजबान टीम का तीसरा विकेट मार्कस स्टॉयनिस (19) के रुप में नौवें ओवर में गिरा, उस समय एलएसजी का स्कोर 78 रन था। एक छोर पर मजबूती के साथ डटे डिकॉक का साथ निकोलस पूरन ने दिया और दोनो ने रन गति को तेजी से बढाया। इस बीच पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर अर्शदीप को गेंद पकडायी और उन्होने डिकॉक का विकेट झटक कर अपने कप्तान को मुस्कराने का मौका दे दिया।

उधर निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और तीन चौके और तीन छक्के लगाकर इकाना के तापमान को और बढा दिया। उनके 21 गेंदो के शो का समापन कगिसो रबाडा ने किया। आखिरी के पांच ओवर में कृणाल पांड्या ने मैदान पर बैठे करीब 30 हजार दर्शकों का मनोरंजन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किया। वे अंत तक आउट नहीं हुये।

सैम करन 28 रन पर तीन विकेट झटक कर पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज कहलाये वहीं अर्शदीप सिंह ने दो और दीपक चाहर और रबाडा ने एक एक विकेट अपने नाम किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख
More