Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

हमें फॉलो करें ms dhoni

WD Sports Desk

, मंगलवार, 7 मई 2024 (18:35 IST)
Why MS Dhoni Moved Down the Batting Order Revealed : आईपीएल के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का जिम्मा सौंपा था। इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार 5 बार हराया था। इस मैच में भी, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का बल्लेबाजों पर दबदबा बना हुआ था जिससे सीएसके के स्कोरिंग अवसर सीमित हो गए थे।

जब 16वां ओवर ख़त्म हुआ था और बोर्ड पर 122 रन बोर्ड पर थे और 6 विकेट गिर चुके थे तो दर्शकों को उम्मीद थी कि अब एमएस धोनी आएंगे, कमान संभालेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स को आक्रामक पारी खेल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बैटिंग करने आए शार्दुल ठाकुर जिसे देखकर सभी फैन्स दांग रह गए और सोचने लगे आखिर ऐसा क्या हुआ कि ताला ने अपने पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बैटिंग को अपने आगे बैटिंग करने भेजा। शार्दुल ठाकुर कुछ कमाल नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 17 रन बनाकर इन फॉर्म गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए। 
 
धोनी जैसे खिलाड़ी के 9वें नंबर पर आने से स्टैंड में मौजूद फैन्स को झटका लगा और इस फैसले के लिए उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने तो उन्हें स्वार्थी (Selfish) तक करार दे दिया। यहां तक कि उनके अपने पूर्व साथी और वर्तमान कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी उनके इस निर्णय की आलोचना की, जिन्होंने कहा कि अगर धोनी इस तरह की स्थिति में बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते हैं तो एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने पर विचार करना चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में शुन्य पर आउट हुए थे।  
 
 
मांसपेशियों के फटने के कारण निचले क्रम में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा
 टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की वजह उनके पैर की मांसपेशियों में चोंट थी, जिससे उनका मूवमेंट काम हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह भी दी थी, लेकिन ये टीम पहले से ही चोटों से जूझ रही है, ऐसे में उनके पास दर्द में भी अपना योगदान देने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। 
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस आईपीएल सीज़न की शुरुआत में उन्हें चोट लगी थी, और बैकअप के अभाव में (Devon Conway), धोनी के पास दर्द सहने और दवा की मदद से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। टीम के अन्य विकेटकीपर डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण अनुपलब्ध हैं, जिससे धोनी के विकल्प और सीमित हो गए।

"वह इस टीम के लिए जो बलिदान दे रहा है.."
इस आईपीएल सीज़न से पहले, धोनी ने आईपीएल की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप दी थी, जिनकी उन्होंने महान चीजें हासिल करने की क्षमता के लिए प्रशंसा की थी। आलोचना के बावजूद, सीएसके के एक सूत्र ने धोनी का बचाव किया और टीम के लिए उनके द्वारा किए जा रहे बलिदानों पर प्रकाश डाला।
 
"हम अपनी 'B' टीम के साथ खेल रहे हैं। जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं, वे नहीं जानते कि वह इस टीम के लिए कितना त्याग कर रहे हैं।''
 
पिछला सीज़न बह 'Thala' के लिए चुनौतियों से भरा था, फिर भी उन्होंने दिलाई थी चेन्नई को पांचवी जीत 
2023 में, धोनी ने घुटने की चोट के साथ पूरा सीज़न खेला और यही वह सीज़न था जब सीएसके ने उनकी कप्तानी में अपना 5वां खिताब जीता। चोट इतनी गंभीर थी कि सीज़न के तुरंत बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। हालाँकि इस आईपीएल से पहले उनका घुटना पूरी तरह से ठीक हो गया था, लेकिन 2024 सीज़न के दौरान उनके पैर की मांसपेशियों में आई चोट ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी।
 
सीएसके के प्रशंसकों के लिए यह सीजन खास मायने रखता है क्योंकि यह एमएस धोनी का आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है। वे नहीं चाहेंगे कि उनके आदर्श को इस तरह का दर्द सहना पड़े क्योंकि धोनी ने हमेशा टीम की जरूरतों को खुद से पहले रखा है और हर पल निस्वार्थता दिखाई है।

वे उस प्रकार के व्यक्ति हैं जो उस दर्द पर अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने के महत्व को समझते हैं  जिसे वे मानते हैं कि वे सहन कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी