उसके अंदर जो भूख है, CSK के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली को देख हैरान दिनेश कार्तिक

करियर के इस पड़ाव पर भी लगातार सुधार की कोशिश कर रहे हैं कोहली : कार्तिक

WD Sports Desk
शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (12:27 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुकरणीय कार्यशैली उनके साथियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है और यह भारतीय सुपरस्टार खुद में लगातार सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले आईपीएल चरण के बाद संन्यास लेने वाले आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के पूर्व खिलाड़ी कार्तिक ने कहा कि कोहली में पहले की तरह ही भूख है।



 
पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आरसीबी बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अभी जब मैं मैदान पर आया तो आज भी वह एक और शॉट पर काम करना चाहते हैं। इस समय एक और शॉट पर काम करना आपको बताता है कि उनके अंदर अभी कितनी भूख है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह सिर्फ सुधार करना चाहते हैं और अपने खेल का Standard बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए वह एक खास खिलाड़ी हैं। और इस समय जैसा कि मैं देखता हूं, वह आईपीएल में पहले की तरह ही आत्मविश्वास से और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ’’

<

Dinesh Karthik believes Virat Kohli is still at his imperial best 

Read more ➡️ https://t.co/XcQS9oAyJu pic.twitter.com/MdRK3OD9cp

— ICC (@ICC) March 28, 2025 >
कार्तिक ने स्पिन के खिलाफ उनके हालिया संघर्ष पर कहा, ‘‘उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ बेहतरीन रन बनाए। उन्होंने हाल के दिनों में स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में। इसलिए मैं आंकड़ों में बहुत गहराई में नहीं जाना चाहता। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे याद है तो विश्व कप फाइनल, जिसमें उन्होंने रन बनाए जहां इसकी जरूरत थी। और इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया, वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (पांचवें) रहे। ’’
 
कार्तिक ने कहा, ‘‘और ऐसा स्पिन खेले बिना नहीं हो सकता है क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हो कि दुबई में स्पिनरों को कितनी मदद मिलती है। इसलिए मेरा मानना ​​है कि अभी वह उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जितनी पहले करते थे। ’’
 
आरसीबी ने पिछले 16 साल में एक बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घरेलू मैदान पर नहीं हराया है।
 
रजत पाटीदार की टीम शुक्रवार को चेपॉक में पांच बार की पूर्व चैंपियन टीम से भिड़ने पर एक बार फिर स्पिन की परीक्षा से गुजरेगी। यह पूछने पर कि आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए स्पिन खेलना एक समस्या है, कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या है। हमने अभी एक मैच खेला, पिछले साल की तुलना में पूरी तरह से नयी टीम है। मेरा मानना ​​है कि जिस तरह से हम स्पिन खेलते हैं हमारी एक मजबूती यही है। और जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, आप इसे होते देखेंगे। ’’
 
सीएसके के लंबे समय से कार्यरत कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने फ्रेंचाइजी को आईपीएल में पांच खिताब जीत दिलाए हैं। उनका मानना ​​है कि युवा खिलाड़ी कभी-कभी स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं क्योंकि उनके पास स्पिनरों को खेलने की बारिकी के लिए जरूरी प्रथम श्रेणी के अनुभव की कमी है।
 
न्यूजीलैंड के 51 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘इनमें से बहुत से खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के एक सत्र या आधे सत्र, या अधिकतम दो सत्रों से खेलकर सीधे आ रहे हैं। उनके पास बहुत अधिक खेलने का अनुभव नहीं है। उनके पास प्रथम श्रेणी में 10 साल का अनुभव नहीं है।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

BCCI को मिली चेतावनी, सचिन जैसा मिले वैभव को सपोर्ट, कांबली-शॉ जैसा न हो जाए हाल

पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन को टीम में शामिल किया

सूर्यवंशी को अपने तरीके से खेलने की छूट: शेन बॉन्ड

लगातार फ्लॉप हो रहे पंत क्या आज पंजाब के खिलाफ मचाएंगे गदर? ऐसी बनाएं अपनी FANTASY 11

अफगान जलेबी की भविष्यवाणी, कहा भारत के लिए बहुत अच्छा कप्तान बनेगा गिल

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख
More