रिंकू सिंह के फैन ने पैंट में छुपाई गेंद, पुलिस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

WD Sports Desk
मंगलवार, 14 मई 2024 (17:10 IST)
KKR Fan Tries to hide a ball during Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match (Source : Video Grab)

KKR Fan Hides Ball in MI vs KKR Match : यह मामला है 11 मई का है जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने घरेलु मैदान में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने खेला था, जब बल्लेबाज ने छक्का लगाया तो स्टैंड में खड़े रिंकू सिंह के एक यंग फैन ने गेंद को अपनी पेंट में छुपाने की कोशिश की लेकिन ऐसा करते हुए वो पुलिस के हाथों पकड़ा गया जिसका वीडियो मजाकिया अंदाज में वायरल हो रहा है।

पुलिसकर्मी बॉल को छुड़ा कर वापस प्लेयर्स की और फेक देता है और फिर उस फैन को डांटते हुए बाहर का रास्ता दिखाता है। एक यूजर ने लिखा कि पेंट में गेंद छुपाते हुए पकड़ा गया रिंकू सिंह का फैन वहीँ दूसरे ने लिखा कि गेंदबाजों को जब इसके बारे में पता चलेगा तो क्या रिएक्शन होगा।  

ALSO READ: RCB Vs CSK : 18 को मई चेन्नई और बेंगलुरु का महामुकाबला, RCB ने वापसी कर हिला दी पूरी पॉइंट्स टेबल
<

Ball pent me  pic.twitter.com/2gG8EtBizf

— Professor Sahab (@ProfesorSahab) May 13, 2024 >
बात करें मैच कि तो बारिश के कारण यह मैच 16 ओवरों का हो गया था। पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए, 158 रन के टारगेट के जवाब में Mumbai Indians 8 विकेट पर 139 रन बनाकर सिमट गई। जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने 17 रन देकर दो विकेट लिए।  कोलकाता नाइट राइडर्स इस वक्त 19 पॉइंट्स के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर विराजमान है, उन्होंने 13 मैचों में 9 गेम जीते हैं।


कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है वहीँ मुंबई इंडियंस आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। कोलकाता का आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के साथ 13 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में था जो कि बारिश की वजह से धूल गया और मैच के धुलने के साथ गुजरात आईपीएल से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ है जो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है।  


सम्बंधित जानकारी

Show comments

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख
More