Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

MI vs RCB: विराट फैफ समेत 5 विकेट लेने वाले बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप

बुमराह के पांच विकेट लेकिन आरसीबी ने बनाया अच्छा स्कोर

हमें फॉलो करें Jasprit Bumrah

WD Sports Desk

, गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (22:30 IST)
IPL 2024  MI vs RCB जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये लेकिन दिनेश कार्तिक ने डैथ ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया।फाफ डु प्लेसी (61) और रजत पाटीदार (50) ने भी उपयोगी पारियां खेली । कार्तिक ने 23 गेंद में नाबाद 53 रन बनाये।

मुंबई के लिये बुमराह ने अकेले किला लड़ाते हुए बेहद सटीक गेंदबाजी की और उनके वैरिएशन भी कमाल के थे। उन्होंने सटीक यॉर्कर के साथ बाउंसर के जरिये बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (तीन) वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल में फिर नाकाम रहे और बुमराह ने उन्हें विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों लपकवाकर रवाना किया।

डु प्लेसी और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। बुमराह ने शानदार स्पैल डालकर आरसीबी की रनगति पर अंकुश लगाया।कार्तिक ने आकाश मधवाल के दो ओवरों में 38 रन निकाले। उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। मधवाल ने 57 रन देकर एक विकेट लिया।
विल जैक्स (आठ ) ने पदार्पण पर अच्छी शुरूआत की लेकिन मधवाल की गेंद पर मिड आन में टिम डेविड के हाथों लपके गए । पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था।धीमी शुरूआत के बाद पाटीदार का आत्मविश्वास बढा और उन्होंने इस सत्र का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने हार्दिक पंड्या के बाद गेराल्ड कोएत्जी को भी नहीं बख्शा और लगातार दो छक्के लगाये । इसके बाद वह तुरंत ही आउट भी हो गए।

ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल सके। श्रेयस गोपाल ने उन्हें पगबाधा आउट किया । डुप्लेसी भी बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MI vs RCB मैच में में खराब अंपायरिंग पर फूटा ट्विटर पर फैंस का गुस्सा