Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 : मस्ती से झूम रहे RR के हीरो Riyan Parag के डांस का वीडियो हुआ वायरल, शुभमन गिल भी शामिल

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals : रियान पराग ने इस मैच में 45 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जिताया

हमें फॉलो करें IPL 2024 : मस्ती से झूम रहे RR के हीरो Riyan Parag के डांस का वीडियो हुआ वायरल, शुभमन गिल भी शामिल

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (15:08 IST)
IPL 2024, RR vs DC, Riyan Parag Dance Video : आईपीएल के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों की जीत के बाद मैच के हीरो रियान पराग का वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में वे मस्ती से झूमते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा भी हैं।

दरअसल यह सभी खिलाड़ी भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और साथ में ड्रेसिंग रूम भी शेयर कर चुके हैं, यह वीडियो उन्हीं दिनों का है। जब Rajasthan Royals के लिए कोई बल्लेबाज न चल सका और Riyan Parag ने 45 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जिताया उसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी का फेंसला किया था और रियान पराग के 84 रनों की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली को 186 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा दिल्ली नहीं कर पाई और यह मैच राजस्थान ने 12 रनों से जीता। RR की इस IPL में यह दूसरी जीत है इस से पहले उन्होंने Lucknow Super Giants (LSG) को हराया था।


रियान पराग की बात करें तो वे सालों से आलोचना का शिकार होते आ रहे हैं लेकिन वे इस आईपीएल में अलग रंगो के साथ उतरे हैं अपने अलग वर्जन के साथ उतरे हैं। उन्होंने इस आईपीएल में 2 मैचों में 127 रन बनाए हैं। रियान ने आईपीएल में अभी तक कुल 56 मैच खेले हैं। इस दौरान 727 रन बनाए हैं. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। 
 
रियान पराग (Riyan Parag) ने इस से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 पारियों में 91.46 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 75 रन बनाए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 : आज के मुकाबले में पता चलेंगे RCB और KKR के असली रंग, दोनों जीत की लय बरकरार रखने को बेताब