Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Eden Gardens में KKR खेलने को होगी बेताब, DC से हार के बाद LSG भी लेगी खूंखार रूप

KKR vs CSK : घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराने उतरेगी Kolkata Knight Riders

हमें फॉलो करें Eden Gardens में KKR खेलने को होगी बेताब, DC से हार के बाद LSG भी लेगी खूंखार रूप

WD Sports Desk

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (17:33 IST)
LSG vs KKR

IPL 2024, Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Match Preview : दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने गढ ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर रविवार को आईपीएल (IPL) के मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav) के बिना उतर रही लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा।
 
यह ईडन गार्डंस पर Kolkata Knight Riders का इस सत्र में दूसरा मैच है। मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बखूबी पता है कि यहां होने वाले पांच मैच 2021 के बाद पहली बार प्लेआफ में जगह बनाने के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।
 
दोनों टीमों ने तीन तीन जीत दर्ज की है जबकि पिछले दौर में पराजय का सामना करके आई हैं।
 
केकेआर को वेस्टइंडीज के Andre Russell और Sunil Narine पर अत्यधिक निर्भरता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जो Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ साबित हुआ। चेन्नई ने पिछले मैच में उसे सात विकेट से हराया।
 
Sunil Narine (27) और Andre Russell (10) बल्ले से नाकाम रहे। इन दोनों के जबर्दस्त फॉर्म के चलते तीन मैचों में 200 पार का स्कोर बनाने वाली केकेआर चेन्नई के खिलाफ नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ऊंगली की चोट के कारण नीतिश राणा (Nitish Rana) यह मैच भी नहीं खेल सकेंगे।
 
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) प्रभावित नहीं कर सके हैं और चार मैचों में 0, नाबाद 39, 18 और 34 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तीन मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए और एकमात्र अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ लगाया । सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले मैच में वह तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन पिछले दो मैचों में सातवें और पांचवें नंबर पर उतरे। रमनदीप सिंह ने भी प्रभावित नहीं किया।
 
U19 World Cup विजेता अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 54 रन बनाए। पिछले मैच में नाकाम रहने के बाद वह अच्छी पारी खेलने को बेताब होंगे।

 
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) गेंदबाजी में नाकाम रहे हैं और उन्होंने पहले दो मैचों में 100 रन दे डाले।
 
दूसरी ओर लखनऊ को तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की कमी खलेगी जो बाजू की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बाहर हैं। उनकी जगह खेल रहे अरशद खान (Arshad Khan) दिल्ली के खिलाफ नाकाम रहे। मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
 
Quinton De Kock और KL Rahul को बड़ी पारियां खेलनी होगी। वहीं मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके पास Ravi Bishnoi और Krunal Pandya जैसे उम्दा स्पिनर भी है।
 
टीमें :
 
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
 
मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MI vs CSK : Hardik Pandya को लेकर विदेशी कमेंटेटर ने किया बड़ा दावा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी टेंशन