Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जानिए कैसे जिम्नास्टिक के अनुभव काम आया ऋषभ पंत की मैच फिटनेस में

समय से पहले हुई पंत की रिकवरी, जिम्नास्टिक से मिला फायदा : NCA Staff

हमें फॉलो करें जानिए कैसे जिम्नास्टिक के अनुभव काम आया ऋषभ पंत की मैच फिटनेस में

WD Sports Desk

, शनिवार, 16 मार्च 2024 (15:27 IST)
ऋषभ पंत की मानसिक दृढता और जिम्नास्टिक खेलने का अनुभव होने से इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जल्दी रिकवरी करने में मदद मिली।दिल्ली देहरादून हाइवे पर दिसंबर 2022 में हुए भयावह कार हादसे के बाद पंत को 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल गई है।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिजियोथेरेपिस्ट तुलसी युवराज ने ‘BCCI TV’ से कहा ,‘‘उसके भीतर की मानसिक दृढता और आत्मविश्वास से उसने रिहैब के दौरान हमें शत प्रतिशत देने के लिये प्रेरित किया।’’उन्होंने कहा ,‘डॉक्टरों को लगता था कि उसे दो साल लगेंगे। एक बार एनसीए आने के बाद वह तेजी से रिकवर करता गया।’’

एनसीए में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निशांता बारदोलोइ ने कहा कि पंत बचपन में जिम्नास्ट भी रहे हैं जिससे उनकी रिकवरी में मदद मिली।उन्होंने कहा ,‘‘ ऋषभ की जिम्नास्टिक की पृष्ठभूमि होने से हमें काफी मदद मिली । कई चीजों में यह बड़ा काम आया मसलन जब उसे लगता कि वह आगे नहीं बढ सकता है तो वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो पाता था।’’

पंत ने रिकवरी के लिये कोई कसर बाकी नहीं रखी लेकिन उन्हें यह प्रक्रिया उबाऊ लगी।उन्होंने कहा ,‘‘ रिहैब ( चोट के बाद फिटनेस फिर हासिल करने का दौर) काफी उबाऊ होता है। बार बार एक ही चीज करना लेकिन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। जितना अधिक करेंगे , उतना ही जल्दी ठीक होंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैदान पर लौटकर बहुत खुश हूं। क्रिकेट के लिये मेरा प्यार बढ गया है। पहले भी मुझे इससे मुहब्बत थी लेकिन अब यह बेइंतहा हो गई है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन