हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban
आखिरी मैच भी हारे, जुर्माना भी लगा और साथ ही लगा एक मैच का बैन
Hardik Pandya Banned : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर आईपीएल (IPL 2024) के इस सत्र में धीमी ओवरगति (Slow Over Rate) के तीसरे अपराध के लिए एक मैच का निलंबन और 30 लाख रूपए जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ शुक्रवार को आखिरी लीग मैच के साथ ही इस सत्र में मुंबई का अभियान खत्म हो गया यानी पंड्या अगले सत्र में पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।
एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया , मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर 17 मई को हुए मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है।
इसमें कहा गया , यह आईपीएल की आचार संहिता (Code of Conduct) के तहत धीमी ओवरगति का मुंबई इंडियंस का तीसरा अपराध था लिहाजा हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रूपए जुर्माना और अगले मैच के लिए निलंबन लगाया गया है।
इंपैक्ट खिलाड़ी रोहित शर्मा समेत टीम के बाकी सदस्यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत या 12 लाख रूपए में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है। (भाषा)
इंडियन टी20 लीग आचार संहिता (T20 League Code of Conduct) के अनुसार धीमी ओवर गति के लिए दंड इस प्रकार हैं:
-
सीज़न में पहली बार अपराध करने पर गेंदबाज़ी टीम के कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।
-
एक सीज़न में दूसरे अपराध के लिए, गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य 10 खिलाड़ियों पर या तो छह लाख या उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाएगा, जो कि राशि पर निर्भर करेगा।
-
एक सीज़न में तीसरे और उसके बाद के प्रत्येक अपराध के लिए, गेंदबाजी टीम के कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा और एक मैच के लिए बैन लगाया जाएगा। टीम के अन्य 10 खिलाड़ियों पर भी 12 लाख या उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा, जो कि राशि पर निर्भर करेगा।