'रोहित को कप्तानी क्यों नहीं'? कोच बाउचर को मिली बाउंसर कप्तान हार्दिक ने संभाली (Video)

रोहित मेरा मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे: हार्दिक पंड्या

WD Sports Desk
सोमवार, 18 मार्च 2024 (16:43 IST)
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर से रोहित और आगे उनकी भूमिका के बारे में प्रेस वार्ता में पूछा गया।बाउचर ने कहा, ‘‘ रोहित शानदार फॉर्म में हैं। वह मैदान पर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने का इंतजार कर रहे हैं। हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।’’

हालांकि जब प्रेस कॉंफ्रेस में बाउचर के सामने यह प्रश्न रखा गया कि रोहित को क्यों कप्तानी नहीं मिल रही है तो मार्क बाउचर ने यह सवाल नहीं लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

पंड्या ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ इसमें पहले के मुकाबले कुछ अलग नहीं होगा। वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। आपने बताया कि वह भारतीय टीम के कप्तान है, यह मेरे लिए मददगार होगा क्योंकि इस टीम ने अब तक जो भी हासिल किया है वह उनकी कप्तानी में ही मिला है और मुझे बस इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए अलग तरह की स्थिति होगी। यह अच्छा अहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से एक साथ खेल रहे हैं। मैंने अपना पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है। मुझे उम्मीद है कि वह मेरा समर्थन और मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे शरीर को लेकर कोई समस्या नहीं है, मैं सभी मैचों को खेलने की योजना बना रहा हूं। आईपीएल में मैंने वैसे भी ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं। मैं तकनीकी रूप से तीन महीने के लिए बाहर था। यह एक अजीब चोट थी और इसका मेरी पहले की चोट के साथ कोई लेना-देना नहीं था। मैं गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हुआ था।’’

इस 30 साल के खिलाड़ी ने पहली बार बड़े मंच पर कप्तानी का दायित्व मिलने के बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनवाया। अब मुंबई की फ्रेंचाइजी को उनसे ऐसी उम्मीद होगी।उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई इंडियंस से उम्मीदें हमेशा रहेंगी। हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। मैं कल नहीं जीत सकता, हमें दो महीने इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हम कैसे तैयारी करते हैं, कैसे एकजुट होते हैं। हम इस तरह से खेलेंगे जिसका लुत्फ हर कोई उठायेगा।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

'गिनते थे कि कितना पैसा है', इशांत शर्मा ने पुराने दिनों को किया याद, कहा हमारे लिए, विराट हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा [WATCH]

सिर्फ फैंस ही नहीं, प्रकृति ने भी बेंगलुरु में दिया विराट कोहली को ट्रिब्यूट, कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा

बारिश ने गत विजेता कोलकाता को किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, बैंगलूरू के चिन्नास्वामी में टॉस भी ना हो सका

भारत की कप्तानी के लिए गिल, पंत बेहतर विकल्प, बुमराह को इस बोझ से बचाना चाहिए

IPL 2025 : जाने किस प्लेयर ने National Duty के लिए बीच में छोड़ा IPL, कौन प्लेऑफ तक रहेगा साथ

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख