Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'रोहित को कप्तानी क्यों नहीं'? कोच बाउचर को मिली बाउंसर कप्तान हार्दिक ने संभाली (Video)

रोहित मेरा मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे: हार्दिक पंड्या

हमें फॉलो करें 'रोहित को कप्तानी क्यों नहीं'? कोच बाउचर को मिली बाउंसर कप्तान हार्दिक ने संभाली (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 18 मार्च 2024 (16:43 IST)
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर से रोहित और आगे उनकी भूमिका के बारे में प्रेस वार्ता में पूछा गया।बाउचर ने कहा, ‘‘ रोहित शानदार फॉर्म में हैं। वह मैदान पर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने का इंतजार कर रहे हैं। हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।’’

हालांकि जब प्रेस कॉंफ्रेस में बाउचर के सामने यह प्रश्न रखा गया कि रोहित को क्यों कप्तानी नहीं मिल रही है तो मार्क बाउचर ने यह सवाल नहीं लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

पिछले दो सत्र में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करने वाले पंड्या 2024 सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे। मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब दिलाने रोहित को आश्चर्यजनक रूप से कप्तान पद से हटा कर पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
हालांकि बात संभालते हुए बाउचर के साथ इस मौके पर मौजूद टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में उनके मार्गदर्शक बने रहेंगे।पिछले दो सत्र में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करने वाले पंड्या 2024 सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे।

पंड्या ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ इसमें पहले के मुकाबले कुछ अलग नहीं होगा। वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। आपने बताया कि वह भारतीय टीम के कप्तान है, यह मेरे लिए मददगार होगा क्योंकि इस टीम ने अब तक जो भी हासिल किया है वह उनकी कप्तानी में ही मिला है और मुझे बस इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए अलग तरह की स्थिति होगी। यह अच्छा अहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से एक साथ खेल रहे हैं। मैंने अपना पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है। मुझे उम्मीद है कि वह मेरा समर्थन और मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे।’’

पंड्या ने कहा कि टीम का कप्तान नियुक्त होने के बाद वह रोहित से पिछले दो महीने से नहीं मिले है। वह सोमवार से शुरू होने वाले टीम के अभ्यास सत्र में पहली बार रोहित से मिलेंगे।उन्होंने रोहित से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ हां और ना। वह यात्रा कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम पेशेवर हैं। अभी दो महीने ही हुए हैं।  आज हम अभ्यास मैच खेलेंगे, जब वह यहां आयेंगे तो निश्चित तौर पर उनसे बातचीत होगी।’’  
यह अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल के साथ शीर्ष स्तर की क्रिकेट में वापसी करेगा। वह अक्टूबर में वनडे विश्व कप के दौरान टखने की चोट के कारण लगभग तीन महीने तक खेल से दूर रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे शरीर को लेकर कोई समस्या नहीं है, मैं सभी मैचों को खेलने की योजना बना रहा हूं। आईपीएल में मैंने वैसे भी ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं। मैं तकनीकी रूप से तीन महीने के लिए बाहर था। यह एक अजीब चोट थी और इसका मेरी पहले की चोट के साथ कोई लेना-देना नहीं था। मैं गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हुआ था।’’

इस 30 साल के खिलाड़ी ने पहली बार बड़े मंच पर कप्तानी का दायित्व मिलने के बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनवाया। अब मुंबई की फ्रेंचाइजी को उनसे ऐसी उम्मीद होगी।उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई इंडियंस से उम्मीदें हमेशा रहेंगी। हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। मैं कल नहीं जीत सकता, हमें दो महीने इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हम कैसे तैयारी करते हैं, कैसे एकजुट होते हैं। हम इस तरह से खेलेंगे जिसका लुत्फ हर कोई उठायेगा।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 नहीं टकराएगा Loksabha Elections से, भारत में ही होगा टूर्नामेंट