Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खूंखार गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बाकी के मैच न खेलने के फैसले से Delhi Capitals को बड़ा झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mitchell Starc

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 16 मई 2025 (13:27 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों के लिए कथित तौर पर भारत लौटने का फैसला नहीं किया है, जिससे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है। ‘ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार, स्टार्क ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि वह धर्मशाला वाले मैच के एक सप्ताह बाद टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस मैच को आस-पास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण अगले दिन लीग को निलंबित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद 17 मई से इसे फिर से शुरू करने की घोषणा की। इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह तीन जून को खेला जायेगा।
दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी स्टार्क इस सत्र में टीम के लिए अब तक टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी।
 
 ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान और स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने उस रात का घटनाक्रम साझा किया है जब पड़ोसी शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया।
 
एलिसा ने ‘विलोटॉक’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘बिजली के कुछ टावर की बत्ती गुल हो गई और हम बस वहीं इंतजार कर रहे थे। मैंने कुछ सीट दूर अफवाह सुनी कि हमें स्टेडियम खाली करना पड़ सकता है क्योंकि बिजली गुल हो गई है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘और हमारे साथ परिवार और अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ का एक बड़ा समूह था। अगले ही मिनट वह आदमी जो हमारे समूह के साथ था और हमारे साथ बस में रहता था, वह आता है और उसका चेहरा सफेद पड़ गया था।’’
 
एलिसा ने कहा, ‘‘उसने कहा कि हमें अभी जाना चाहिए। और हम कह रहे थे, ‘ओह, यह ठीक है।’ जैसे कि हम बाकी सभी को स्टेडियम से पहले बाहर जाने देना और वहां रुके रहना बेहतर समझते हैं। हम शायद यहां सुरक्षित हैं क्योंकि हर जगह लोग सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होंगे।’’
 
इसके बाद चीजें तेजी से बदल गईं और उन्हें जहां ले जाया गया वहां पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी पहले से मौजूद थे।
 
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘फिर एक और आदमी बाहर आया, उसका चेहरा सफेद पड़ चुका था, उसने कहा ‘हमें अभी निकलना होगा’।’’
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस लीग में वापस आएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण के मैचों के लिए शामिल होंगे। वह इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए रवाना हो जायेंगे।
 
दिल्ली कैपिटल्स ने भारत नहीं लौटने का फैसला करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान करार किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भागीदारी पर हालांकि संदेह बना हुआ है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि उनसे इस क्रिकेटर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए संपर्क नहीं किया गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में बनाए जा सकते हैं ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर, BCCI ले सकता है कुछ खेलों का जिम्मा