Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 : SRH से मिली हार के बाद CSK के मुख्य कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

हमें फॉलो करें Stephen Fleming

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (16:17 IST)
IPL 2024, CSK vs SRH, Stephen Fleming :  तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद Chennai Super Kings (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम नए नायकों की तलाश में अपने खिलाड़ियों का समर्थन जारी रखेगी।
 
चेन्नई को शुक्रवार को खेले गए मैच में Sunrisers Hyderabad से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सत्र में उसकी दूसरी हार है।
 
इस सत्र में पहली बार खेल रहे मुकेश को Impact Substitute के रूप में उतारा गया लेकिन उन्होंने एक ओवर में 27 रन लुटाए। यह आईपीएल के वर्तमान सत्र में दूसरा सबसे महंगा ओवर है।



फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘आज हमें मुकेश चौधरी को उतारने का मौका मिला। कुछ समय पहले उसने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आज उसका दिन नहीं था। लेकिन यह आईपीएल का हिस्सा है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ यह खिलाड़ियों के प्रबंधन से जुड़ा है और जब आप अपनी मारक क्षमता में खुद को कमतर पाते हैं तो फिर यह नए नायकों के तलाश से जुड़ जाता है। आज ऐसा नहीं हुआ लेकिन हम जिन खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं उन पर हमें भरोसा है तथा उन्होंने अच्छा अभ्यास किया है और अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। ’’
 
चेन्नई को इस मैच में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की सेवाएं नहीं मिल सकी जो T20 World Cup के लिए अपना Visa लगाने के लिए बांग्लादेश गए हैं।
 
फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या चेन्नई को रहमान की कमी खली, उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं, यह आईपीएल का हिस्सा है। वह यहां नहीं था तो हम उसका उपयोग नहीं कर सकते थे। आईपीएल में खिलाड़ियों का चोटिल होना और किसी कारण से खिलाड़ी की सेवाएं नहीं मिलना प्रक्रिया का हिस्सा है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bengaluru water crisis : बेंगलुरु में IPL Match नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की निगरानी में