Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या IPL नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स? WTC की तैयारियों से टकरा रहा नया Schedule, जानें क्या कहा CA ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2025

WD Sports Desk

, मंगलवार, 13 मई 2025 (12:44 IST)
Cricket Australia WTC Final : क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लौटने के खिलाड़ियों के ‘व्यक्तिगत फैसले’ का सम्मान करेगा हालांकि आईपीएल की बहाली की तारीखें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC) फाइनल की तैयारियों से टकरा रही है। बीसीसीआई ने सोमवार को फैसला किया कि आईपीएल का यह सत्र 17 मई से छह स्थानों पर बहाल होगा जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
 
इससे आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेटरों के सामने दुविधा पैदा हो गई है क्योंकि 11 जून से दोनों टीमों के बीच लॉडर्स पर डब्ल्यूटीसी फाइनल होना है।


क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईपीएल के शनिवार से फिर शुरू होने के ऐलान के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तय किया है कि इसके लिए भारत लौटने या नहीं लौटने के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले का वह सम्मान करेगा।’’
 
इसमें कहा गया ,‘‘हम सुरक्षा इंतजामात को लेकर बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई सरकार के संपर्क में हैं।’’

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल शुक्रवार को स्थगित हो गया था।
 
संशोधित कार्यक्रम के तहत अब यह टूर्नामेंट टूर्नामेंट अब लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल से आठ दिन पहले खत्म होगा जिसमें आस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगारुओं को पसंद था कोहली का तीखा एटीट्यूड, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने वीडियो शेयर कर बांधे तारीफों के पूल