Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL के करीब 65 प्रतिशत फैंस चाहते हैं इस साल नया विजेता, RCB है पहली पसंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Royal Challengers Bengaluru

WD Sports Desk

, मंगलवार, 20 मई 2025 (18:05 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के करीब 65 प्रतिशत प्रशंसकों को इस साल नया ट्रॉफी विजेता मिलने की उम्मीद है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम सबसे पसंदीदा बनकर उभरी है। यह आंकड़े एक सर्वेक्षण में सामने आए हैं। इस सर्वेक्षण (Survey) को करने वाले ‘23 वॉट्स इनसाइट्स स्टूडियो’ ने बताया कि किशोरों और युवाओं सहित 5,000 से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों के बीच पांच मई तक किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 12 प्रतिशत प्रशंसक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं जबकि सात प्रतिशत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पक्ष में हैं।  
 
इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले ज्यादातर लोग चाहते हैं कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) लीग में खेलना जारी रखे।

Royal Challengers Bengaluru

 
धोनी के संन्यास से जुड़े सवाल पर 73 प्रतिशत क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना जारी रखें। इससे पता चलता है कि भारत के पूर्व कप्तान को देश भर के प्रशंसकों से अब भी मजबूत समर्थन मिल रहा है। लगभग 37.77 प्रतिशत लोगों का मानना है कि धोनी संघर्ष करने के बावजूद अहम खिलाड़ी हैं जबकि 35.13 प्रतिशत का कहना है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की आत्मा की तरह हैं।

Royal Challengers Bengaluru

 
उभरते हुए खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) प्रशंसकों के चहेते खिलाड़ी बनते दिख रहे हैं। 31.4 प्रतिशत प्रशंसकों ने आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर माना है। उनके बाद मुंबई इंडियंस के अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) के लिए 21 प्रतिशत प्रशंसकों ने मतदान किया।
 
इस सर्वेक्षण में 78 प्रतिशत प्रशंसकों का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ नियम ने खेल को ज्यादा रणनीतिक और आकर्षक बनाया है, जबकि 20 प्रतिशत का मानना है कि यह नियम हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए अनुचित है।
 
गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बचे हुए एक स्थान के लिए दावेदारी कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का हमवतन खिलाड़ी डोप टेस्ट में हुआ फेल