IPL 2024 में सर्वाधिक 35 छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने बताया कैसे आया बल्लेबाजी में बदलाव

कप्तान कमिंस, सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ के समर्थन से काफी फायदा मिला : अभिषेक

WD Sports Desk
गुरुवार, 9 मई 2024 (16:21 IST)
शानदार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस और टीम प्रबंधन के सहयोग ने आईपीएल में उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है।पंजाब के बायें हाथ के बल्लेबाज ने 12 मैचों में 205 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बना लिये हैं।

उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स पर 10 विकेट से मिली जीत के बाद जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव में कहा ,‘‘ हमारे सहयोगी स्टाफ और पैट जिस तरह से सोचते हैं, मैने कभी किसी को ऐसे सोचते नहीं देखा। वे हमेशा खुलकर खेलने के लिये कहते हैं। कहते हैं कि आक्रामकता के साथ खेलो और हम तुम्हारे साथ है। इससे काफी फर्क पड़ा।’’

इस सत्र में सर्वाधिक 35 छक्के लगा चुके अभिषेक ने कहा ,‘‘ मैं जब इस तरह से खेलता हूं तो मेरे शॉट बेहतर आते हैं और गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं। मैं हमेशा सोचता था कि अगर आईपीएल में खेलूंगा तो ऐसे ही खेलूंगा।’’

अपने सलामी जोड़ीदार ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि कोई स्पिन को ट्रेविस से बेहतर खेल सकता है। उन्होंने जिस तरह कृष्णप्पा गौतम को शॉट लगाया, आम तौर पर कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता। वह बहुत खास है।’

इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है । वहीं लखनऊ 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है। इसके साथ ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है।हेड और शर्मा ने पावरप्ले में 107 रन बनाये। उन्होंने लखनऊ के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और कृष्णप्पा गौतम जैसे स्पिनर से गेंदबाजी की शुरूआत कराने का लखनऊ का दाव भी उल्टा पड़ा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

अगला लेख
More