Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फाइनल भी जीतना चाहते हैं कुंबले

हमें फॉलो करें फाइनल भी जीतना चाहते हैं कुंबले
जोहान‍िसबर्ग (वार्ता) , रविवार, 24 मई 2009 (12:52 IST)
खिताब के दावेदार माने जा रहे चेन्नई सुपरकिंग्स को शनिवार को यहाँ मात देकर खिताबी मुकाबले में धमाकेदार ढंग से प्रवेश करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान अनिल कुंबले ने फाइनल में भी जीत का सिलसिला कायम रखने की उम्मीद जतई है।

कुंबले ने सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि वे लगातार पाँच मैच जीतकर खुश हैं लेकिन वे रविवार को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ होने वाले फाइनल में भी यह सिलसिला कायम रखना चाहेंगे।

कुंबले ने कहा, 'हम पिछले दो सप्ताह से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल में पहुँचना तो बेहद खास है लेकिन मैं यही चाहूँगा कि जीत का यह सिलसिला खिताबी मैच में भी कायम रहे और हम खिताब जीतने में सफल रहें।' गौरतलब है कि चैलेंजर्स ने टूर्नामेंट की खराब शुरुआत से उबरते हुए लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

उन्होंने इस मैच में जीत के लिए युवा बल्लेबाज मनीष पांडे और अनुभवी राहुल द्रविड़ की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'मनीष शानदार फॉर्म में हैं और हमने उन्हें उन्मुक्त होकर खेलने को कहा था। द्रविड़ ने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और हम जीतने की स्थिति में पहुँच गए।'

उधर फाइनल में पहुँचने से चूकने वाले सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम का स्कोर 15 रन कम रह गया और यही हार की वजह बना। उन्होंने कहा कि हम पिच के धीमेपन और अच्छी गेंदबाजी की वजह से तेजी से रन नहीं बना सके।

इसके अलावा मनीष और द्रविड़ की साझेदारी ने हमें और मुश्किल में डाल दिया। लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने 19 साल के मनीष ने भी माना कि इस विकेट पर शॉट खेलना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि गेंद विकेट पर ठीक से नहीं आ रही थी लेकिन मैंने शॉट खेलने का फैसला कर लिया था और वही किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi