शतकवीर विराट कोहली कैच लेने के बाद हो गए थे अहसज, इस अंग में लग गई चोट (Video)

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2023 (12:55 IST)
Virat Kohli विराट कोहली के घुटने में Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और Gujarat Titans गुजरात टाइटंस के बीच Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है।

बांगड़ ने कहा,‘‘ उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने काफी दौड़ लगाई। कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए।’’

कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे।

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अकेला किला लड़ाया था और उन्होंने 60 गेंदो में 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था। विराट कोहली ने बल्ले से तो बेहतरीन आग उगली लेकिन यह चोट आगे भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस यह ही चाहेंगे कि आईपीएल की यह चोट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खास असर ना डाले।

लोगों ने सोचा कि मैं टी20 में चुक गया हूं, लेकिन मैं फिर से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं: कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग में सातवां शतक जड़ने से उत्साहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने सोचा कि वह टी20 बल्लेबाज के रूप में चुक गए हैं लेकिन इस समय वह सबसे छोटे प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं।

कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाने के बाद कहा,‘‘ मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि मेरा टी20 का स्तर गिर रहा है लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि मैं टी20 में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।’’

कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों पर खेली गई नाबाद 104 रन की पारी भारी पड़ गई जिससे आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गया।

कोहली ने कहा,‘‘ मैं इस समय हर चीज का लुफ्त उठा रहा हूं। मैं इसी तरह से टी20 क्रिकेट खेलता हूं। मैं गेंद को खाली स्थानों पर हिट करता हूं। ढेर सारे चौके लगाता हूं और अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो पारी के आखिर में छक्के भी जड़ता हूं।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More