कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (71) के साथ पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।Most hundreds in the history of IPL
— Pari (@BluntIndianGal) May 18, 2023
Virat Kohli 6*
Chris Gayle 6
The RCB heritage pic.twitter.com/wWlpsAWjOg
उन्होंने कहा, जब आप स्वयं उस स्थिति में होते हैं तो आप जानते हैं कि मैच कैसे जीतना है। मैं लंबे समय से ऐसा करता आ रहा हूं। ऐसा नहीं है कि जब मैं खेलता हूं तो अपनी टीम के लिए मैच नहीं जीतता हूं। मुझे गर्व है कि मैं परिस्थिति के अनुसार खेलता हूं।th hundred for the King in the IPL and its come in an all important chase!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 18, 2023
Only RCB Hall of Famer, Chris Gayle, has as many hundreds #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #SRHvRCB @imVkohli pic.twitter.com/lIVWX0YsJD
उन्होंने कहा, मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं जो बहुत अधिक फैंसी शॉट खेलता हो। हमें साल के 12 महीनों में खेलना होता है। मैं उन खिलाड़ियों में शामिल नहीं हूं जो फैंसी शॉट खेल कर अपना विकेट इनाम में देता हो। आईपीएल के बाद हमें टेस्ट क्रिकेट में खेलना है। मुझे अपनी तकनीक पर कायम रहना होगा और अपनी टीम के लिए मैं जीतने के तरीके ढूंढने होंगे।Most hundreds in IPL history:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 18, 2023
Virat Kohli = 6*
Chris Gayle = 6#SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/gUeL8u0TdX