पिछली बार लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली खासा चर्चा में आए थे। लखनऊ के खिलाफ मैच में वह 12 रनों से एक बड़ा मकाम हासिल करने में चूक गए थे। हालांकि शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उन्होंने कोई गलती नहीं की और जैसे ही वह 12 रनों तक पहुंचे वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 7,000 रन पूरे किये।
साल 2008 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले की पहली पारी में 7000 रन का आंकड़ा छूकर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। उन्होंने इस पारी के दौरान दिल्ली के खिलाफ 1000 आईपीएल रन भी पूरे किये।कोहली अब तक आईपीएल में 225 पारियों में 36.68 की औसत से 7043 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन (6536), डेविड वॉर्नर (6211) और रोहित शर्मा (6063) से आगे हैं।दिल्ली से आने वाले कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर शनिवार को खेलते हुए 46 गेंद पर 55 रन की पारी खेली।
विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन बनाए।
कोहली ने 46 गेंद में पांच चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी (45) के साथ पहले विकेट के लिए 82 और महिपाल लोमरोर (29 गेंद में 54 रन, छह चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुकेश कुमार और खलील अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और कोहली ने 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 51 रन जोड़े।कोहली ने खलील अहमद पर चौके के साथ खाता खोला और फिर अक्षर पटेल और इशांत शर्मा की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। इसके साथ ही कोहली आईपीएल में सात हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
डुप्लेसी ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए मुकेश कुमार का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जबकि खलील की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन तक पहुंचाया।
डुप्लेसी हालांकि मिशेल मार्श की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर अक्षर के हाथों लपके गए। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।ग्लेन मैक्सवेल भी मार्श की अगली गेंद पर विकेटकीपर फिल सॉल्ट को कैच दे बैठे।
महिपाल लोमरोर ने आते ही कुलदीप यादव पर छक्का जड़ा और फिर बाएं हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में भी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। कोहली ने इस बीच इशांत पर चौके और दो रन के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।कोहली ने मार्श की गेंद पर एक रन के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद मुकेश की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग पर खलील के हाथों में खेल गए जिससे आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 137 रन हो गया।
लोमरोर ने इशांत पर दो चौके जड़े जबकि दिनेश कार्तिक ने खलील की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। लोमरोर ने मुकेश पर चौके के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।खलील ने अंतिम ओवर में कार्तिक (11) को डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया।