2008 के बाद कोलकाता के लिए दूसरा IPL शतक जड़ा वैंकटेश अय्यर ने, 51 गेंदो में जड़े 104 रन

IPL 2023 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने इंदौर के वेंकटेश अय्यर

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2023 (18:02 IST)
इंदौर के वेंकटेश अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की छोटी सीमाओं का भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को 185 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने एक आतिशी शतक लगाया और इस सत्र में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए खिलाफ शतक  जड़ा था।

वेंकटेश अय्यर ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े। कोलकाता की पारी में एक वक्त तक सिर्फ वेंकटेश अय्यर के खाते में ही चौके और  छक्के शामिल थे। इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि अन्य बल्लेबाजों और अतिरिक्त रनों का जोड़ सिर्फ 81 ही रहा।

केकेआर के अन्य बल्लेबाज जहां मुंबई की गेंदबाजी के खिलाफ हाथ खोलने में असफल रहे, वहीं घुटने की चोट से जुझते हुए अय्यर ने 51 गेंद पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 104 रन बनाये।

लगातार गिरते विकेटों के बीच केकेआर को साझेदारी की जरूरत थी जो शार्दुल ठाकुर और अय्यर के बीच देखने को मिली। अय्यर ने 23वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इसके बाद ठाकुर के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन जोड़े। ठाकुर ने पवेलियन लौटने से पहले 11 गेंद पर 13 रन बनाये।

केकेआर 14 ओवर में 135/4 का स्कोर खड़ा करके 200 रन की ओर अग्रसर थी लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। ऋतिक शौकीन के 15वें ओवर में मात्र पांच रन बने, जबकि पीयूष चावला ने 16वें ओवर में छह रन दिये। जैनसेन के 17वें ओवर में नौ रन बने लेकिन राइली मेरेडिथ ने 18वें ओवर में महज़ पांच रन देकर अय्यर का बड़ा विकेट चटका लिया। रिंकु सिंह आउट होने से पहले 18 गेंद पर 18 रन ही बना सके, जिसके बाद आंद्रे रसेल (11 गेंद, नाबाद 21 रन) ने केकेआर को 20 ओवर में 185/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More