दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (आठ) भी पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए जबकि कप्तान नितीश राणा (पांच) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इस बीच वेंकटेश का बल्ला रन उगलता रहा।उन्होंने अर्जुन पर चौका और छक्का लगाकर शुरुआत की और फिर ग्रीन की गेंद भी छह रन के लिए भेजी। उन्होंने डुआन यानसन (53 रन देकर एक विकेट) का स्वागत दो छक्कों से किया जिनमें से दूसरे छक्के से केकेआर का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा।.@venkateshiyer set the stage on fire with his sensational & was the top performer from the first innings of the #MIvKKR clash #TATAIPL | @KKRiders
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
Here's his batting summary pic.twitter.com/1MoKYxFrGS
यानसन ने रिंकू सिंह (18) के रूप में आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। मुंबई के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया। आंद्रे रसेल 11 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के स्पिनरों शौकीन और पीयूष चावला (19 रन देकर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
A mighty TON from @venkateshiyer powers @KKRiders to 185/6
Hrithik Shokeen scalps 2⃣ wickets
The @mipaltan chase to begin shortly!
Who will win the 2 points today
Scorecard https://t.co/CcXVDhfzmi #TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/LxO2ejBjYf