IPL मैच टिकटों की रेट हुई कम, ई रिक्शा और फूड वेंडर्स जैसी तमाम सुविधाएं बढ़ी

Webdunia
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (16:24 IST)
लखनऊ: पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की मेजबानी कर रही नवाब नगरी लखनऊ में तमाम सुविधाओं को बावजूद इकाना स्टेडियम में पिछली एक अप्रैल को खेले गये पहले मुकाबले में सीटों का खाली रहना आयोजकों को अखर गया जिसके बाद आयोजकों ने न सिर्फ टिकटों की कीमतें घटायीं बल्कि दर्शकों को मिलने वाली अन्य सहूलियतों में भी इजाफा किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से लोहा लेगा। इससे पहले एलएसजी यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर चुकी है।हालांकि उस मैच में मैदान पर दर्शकों की कम संख्या ने आयोजकों को चिंता में डाल दिया था।

ई रिक्शा स्टेडियम तक निशुल्क ले जाएगा दर्शकों को

गुड फ्राइडे के अवकाश के दिन आयोजकों को उम्मीद है कि मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा। इसके लिये टिकटों की कीमतें कम की गयी है। शहीद पथ के किनारे स्थित खूबसूरत मैदान पर आसानी से पहुंचने के लिये दर्शकों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिये तमाम उपाय किये गये हैं। यहां आने वाले दर्शकों के लिये देर रात साढ़े 12 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर और इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशनों से ट्रेनें मिलेंगी। दोनों मेट्रो स्टेशनों से इकाना स्टेडियम तक आने जाने के लिए लखनऊ महानगर परिवहन सेवा की बसें भी उपलब्ध होंगी।

जो लोग अपने वाहनों से स्टेडियम आएंगे, उन्हें पार्किंग स्थलों से लेकर स्टेडियम तक आने-जाने के लिए निःशुल्क ई रिक्शा भी उपलब्ध होंगे। पार्किंग एरिया की जानकारी लोगों को टिकट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मिल जाएगी।

फूड वेंडर होंगे उपलब्ध

टीम के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर व इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशनों से इकाना स्टेडियम तक क्रिकेट प्रेमियों को लाने के लिए सिटी बसें भी देर रात तक चलेंगी। स्टेडियम के गेट नंबर दो से ये बसें दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगी। मैच देखने के बाद दर्शक इन बसों से ही वापस मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। मेट्रो स्टेशनों व ट्रेनों के अंदर एलएसजी मैच शेड्यूल और थीम सांग की जानकारी भी लगातार अंतराल पर चलाई जा रही है। इसके साथ ही निजी वाहनों से आने वालों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस बार दर्शकों के खानपान के लिए विभिन्न वेंडर भी मौजूद होंगे। ताकि दर्शक मैच देखने के साथ ही खानपान की भी सुविधा पा सकें।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख
More