Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जानिए लड़ाई के दौरान एक दूसरे को क्या बोल रहे थे गौतम गंभीर और विराट कोहली

हमें फॉलो करें जानिए लड़ाई के दौरान एक दूसरे को क्या बोल रहे थे गौतम गंभीर और विराट कोहली
, बुधवार, 3 मई 2023 (14:19 IST)
सोमवार को लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच मैच खेला गया था जिसे RCB ने 18 रनों से जीता था लेकिन इस मैच में लोगों का ध्यान खींचा गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच की मैदानी बहस ने।

सिर्फ वीडियो के आधार पर यह पता लगा पाना मुश्किल हुआ था कि आखिर उन दोनों के बीच बहस किस बात से छिड़ी। सभी लोगों का इसे देखने का नजरिया अलग अलग है लेकिन मैदान पर दोनों खिलाडियों के बीच बहस के दौरान उपस्थिति रहे इस शख्स ने विस्तार से बताया कि आखिर में दोनों ने एक-दूसरे को क्या कहा और कैसे यह मामला बढ़ता ही चला गया।

इस शख्स ने बताया, "आपने टीवी पर देखा कि मैच के बाद कोहली और मायर्स कुछ मीटर साथ-साथ चले थे. मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह खिलाड़ियों को लगातार गालियां क्यों दे रहे थे।इस पर विराट ने कहा वह क्यों उन्हें घूर रहे थे। इस घटना से पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से नवीन-उल-हक को लगातार गाली देने के लिए विराट की शिकायत अंपायर से की थी।"

उन्होंने कहा, "जब विराट ने टिप्पणी की तो गौतम ने महसूस किया कि चीजें बदसूरत हो सकती हैं, उन्होंने मेयर को खींच लिया और बातचीत नहीं करने के लिए कहा। इसके बाद जो गरमागरम बातचीत हुई वह थोड़ी बचकानी लग रही थी।"

उन्होंने कहा, "गौतम ने कहा क्या बोल रहा है, बोल. इस पर विराट ने कहा कि मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हैं।" डगआउट में बैठे शख्स ने आगे कहा, "इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, "तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है, तो मतलब तूने मेरे परिवार को गाली दी है। इस पर विराट ने जबाव दिया कि तो आप अपने परिवार को संभाल कर रखिए। इस पर गंभीर ने फाइनली कहा कि तो अब तू मुझे सिखाएगा।"चश्मदीद गवाह ने कहा कि यह सब तनावपूर्ण था और यह दोनों पक्षों की तरफ से थोड़ा बचकाना लग रहा था।
webdunia

खिलाड़ियों को करना पड़ा बीच बचाव

इकाना स्टेडियम पर सोमवार रात दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी की सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा, सहायक कोच विजय दहिया और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बीच बचाव के लिये आना पड़ा।आरसीबी की 18 रन की जीत के बाद कोहली और सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बहस हुई। कोहली इसके बाद सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे जब गंभीर उन्हें अपने साथ ले गये और विवाद शुरू हुआ।

दोनों खिलाड़ियों के बीच गंभीर ज्यादा उग्र दिखे और उन्हें सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मियों द्वारा कोहली की ओर बढ़ने से बार-बार रोका गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी और सुपर जायंट्स के पिछले मैच में गंभीर ने दर्शकों को उंगली से चुप रहने का इशारा करके इस प्रतिद्वंदिता को हवा दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 से बाहर हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जांच के लिए जाएंगे मुंबई