Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 में हार के बावजूद मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन, ऑरेंज कैप भी पाई

हमें फॉलो करें IPL 2023 में हार के बावजूद मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन, ऑरेंज कैप भी पाई
, सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (17:09 IST)
हैदराबाद:पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के सिर आईपीएल में औरेंज कैप सज चुकी है। अभी तक तीन पारियों में वह कम से कम 40 पार गए हैं और 2 अर्धशतक बना चुके हैं। रविवार को अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ वह 1 रन से शतक चूक गए। 3 मैच में 225 रन बनाकर वह चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ से आगे हैं।

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने रविवार को यहां कहा कि अगर उनकी टीम ने 175-180 का स्कोर बनाया होता तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था।पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मयंक मार्कंडेय (15 रंग देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद कप्तान शिखर धवन के नाबाद 99 रन की मदद से नौ विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सनराइजर्स ने इसके जवाब में राहुल त्रिपाठी के नाबाद 74 रन की मदद से 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की।

आईपीएल 2023 में पहली बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। यह पुरुस्कार लेने के बाद शिखर धवन ने  कहा,‘‘ बल्लेबाजी करते हुए हमने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर नहीं बना सके। इसलिए हमें इस मैच में हार झेलनी पड़ी। इस विकेट पर 175 से लेकर 180 रन का स्कोर अच्छा होता।’’उन्होंने कहा,‘‘ विकेट अच्छा था लेकिन इस पर गेंद सीम और स्विंग ले रही थी। हमें इस मैच से काफी सबक मिला और हम विश्लेषण करेंगे कि हम कहां और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
धवन की 99 रन की पारी टी20 की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक: लारा

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा ने कहा कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी उनकी नजरों में टी20 क्रिकेट में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।धवन ने रविवार को यहां पारी का आगाज करने के बाद आखिर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदें खेली तथा 12 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा केवल सैम करेन (15 गेंदों पर 22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे।पंजाब किंग्स ने नौ विकेट पर 143 रन बनाये। हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद में 74 और कप्तान एडेन मार्कराम ने नाबाद 37 रन बनाये।

लारा ने मैच के बाद आईपीएल प्रसारकों से कहा, ‘‘ मुझे शिखर धवन की तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट में मैंने अब तक देखी सबसे अच्छी पारियों में से एक है।’’इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘उन्होंने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया और स्ट्राइक रेट को बनाये रखा। बल्लेबाजी पर उनका पूरा नियंत्रण था।’’वेस्टइंडीज के एक अन्य महान खिलाड़ी क्रिस गेल भी लारा से सहमत थे और कहा कि धवन शतक के हकदार थे ।
गेल ने कहा, ‘‘शिखर अपनी टीम के लिए शानदार थे, और जब आप अपने आसपास के विकेट खोते रहते हैं, तो यह आसान नहीं होता है। उन्होंने धैर्य बनाये रखा और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। ऐसी स्थिति में 99 रन बनाना भी आसान नहीं होता है।’’गेल ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि वह शतक का हकदार था और यह आईपीएल में भी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 छक्के मारकर जिस बल्ले से पलटा मैच वह रिंकू सिंह का था ही नहीं