Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 वड़ापाव 10 रुपए का, रोहित शर्मा की लचर बल्लेबाजी पर बने मीम्स पर कप्तान दे रहे हैं टीम को दोष

हमें फॉलो करें 1 वड़ापाव 10 रुपए का, रोहित शर्मा की लचर बल्लेबाजी पर बने मीम्स पर कप्तान दे रहे हैं टीम को दोष
, सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (16:48 IST)
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म आईपीएल 2023 में भी नहीं सुधरा। पिछले सीजन में भी उनका फॉर्म खराब था और उम्मीद थी कि इस सत्र में वह अपने बल्ले से कुछ रन स्कोर करेंगे लेकिन बैंगलोर के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में वह सिर्फ अपना खाता ही खोल पाए वह भी एक आसान सा कैच छूटने के बाद।

 ऐसे में ट्विटर पर उनको वड़ापाव के नाम से ट्रोल किया गया खासकर उनके स्कोर को लेकर कहा गया कि जैसे मुंबई में 1 वड़ापाव 10 रुपए का आता है वैसे ही रोहित शर्मा ने 10 गेंदो में सिर्फ 1 रन बनाया और पवैलियन चलते बने।


बल्लेबाजी ने निराश किया, तिलक का प्रयास सराहनीय : रोहित

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों मिली आठ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि तिलक वर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज पिच का फायदा नहीं उठा सका।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रविवार को खेले गये मैच में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक ने महज 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 48 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन तिलक ने 182.6 के स्ट्राइक रेट से नौ चौके और चार छक्के लगाकर टीम को 171 रन तक पहुंचा दिया।

रोहित ने कहा, "शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अंत में तिलक का प्रयास अच्छा रहा। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, यह अच्छी पिच थी।"

उन्होंने कहा, "आज उसने (तिलक ने) जो कुछ शॉट खेले उनमें से कुछ में उसने काफी हिम्मत दिखाई। हम बेबाक खेलना चाहते थे। हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये तिलक को श्रेय जाता है। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच थी। हमने अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं की। हम 30-40 रन और जोड़ सकते थे।"
webdunia

तिलक का प्रयास हालांकि काम नहीं आ सका और विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी करके मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मुंबई के गेंदबाज डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को आउट करने में सफल रहे, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था।

रोहित ने कमजोर गेंदबाजी प्रदर्शन पर कहा, "पिछले छह-आठ महीनों से मैं बुमराह के बिना खेल रहा हूं। हम उन चीजों के लिये कुछ नहीं कर सकते जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। अन्य लोग भी प्रतिभाशाली हैं। बहुत से लोगों ने पहले आईपीएल नहीं खेला है और उनके लिये यह उनका सीजन का पहला मैच था। मुझे लगता है आगे देखने के लिये बहुत कुछ बाकी है।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेपॉक की पिच पर होगी गेंद स्पिन, यह फैंटेसी टीम देगी सबसे ज्यादा प्वाइंट्स