Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने बताया क्यों Chennai Super Kings के फैन उन्हें आउट होते देखना चाहते हैं

हमें फॉलो करें IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने बताया क्यों Chennai Super Kings के फैन उन्हें आउट होते देखना चाहते हैं
, गुरुवार, 11 मई 2023 (13:41 IST)
IPL 2023: दस मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में Chennai Super Kings (CSK) का सामना Delhi Capitals (DC) से हुआ था, जहां चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से हराया। इससे न केवल उनके प्ले ऑफ के मौके और बढ़े बल्कि उनके शीर्ष दो स्थान पर आने के मौके भी मजबूत हुए। 
 
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच, रविंद्र जडेजा 1/19 (4), 21(16), ने मैच के बाद मजाकिया अंदाज में बताया कि सीएसके के प्रशंसक उन्हें जल्दी आउट होते क्यों देखना चाहते हैं। 
 
आईपीएल (IPL) में दूसरी सबसे सफल टीम Chennai Super Kings का एक बड़ा फैन बेस है और कोई भी स्पष्ट रूप से देख सकता है कि उन्होंने हमेशा अपने कप्तान एमएस धोनी से प्यार किया है। चाहे वह चेपॉक हो, जो सीएसके होम ग्राउंड है, या किसी अन्य टीम का होमग्राउंड, सीएसके और धोनी के प्रशंसक 'धोनी-धोनी' का जाप करते हुए सीएसके का मैच देखने के लिए हर जगह अधिकतम संख्या में आते हैं। 
 
ऐसा इसलिए है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने कई वर्षों से अपने प्रशंसकों से सम्मान और प्यार अर्जित किया है। जैसे ही CSK के 3-4 विकेट गिरते हैं, चेन्नई के फैन जोर-जोर से स्टेडियम में 'धोनी- धोनी' का जाप शुरू कर देते हैं। वे लोग धोनी की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से मैच देखने आते हैं। 
 
धोनी हमेशा 7 नंबर या उस से नीचे बैटिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन उनकी आभा इतनी मजबूत है कि जो खिलाड़ी उनसे पहले बल्लेबाजी करते हैं, वे दबाव महसूस करते हैं। 
 
 
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए जडेजा ने कहा कि जब वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें पहले से ही 'धोनी' के नारे सुनाई देते हैं और अगर वह नंबर 6 से ऊपर बल्लेबाजी करेंगे तो प्रशंसक धोनी को खेलता देखने के लिए उन्हें (जडेजा को) आउट होते देखना चाहेंगे।
 
मैच के बाद जब उनसे बैटिंग आर्डर में ऊपर न आने का प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, "मैं माही भाई के नारे सुनता रहता हूं। अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करता हूं, तो भीड़ मेरे आउट होने का इंतजार करेगी। जब तक टीम जीतती है, मैं खुश हूं।" 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, चेन्नई ने 27 रनों से हार देकर किया बेदखल