Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 सालों से IPL में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं नितीश राणा ने, इसलिए मिली है कोलकाता की कप्तानी

हमें फॉलो करें Nitish Rana
, मंगलवार, 28 मार्च 2023 (17:48 IST)
कोलकाता: पूर्णकालिक कप्तान श्रेयस अय्यर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीज़न के शुरुआती मैचों से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नीतीश राणा को अंतरिम रूप से टीम की कमान सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।नीतीश के अलावा सुनील नारायण केकेआर की अंतरिम कप्तानी के दो उम्मीदवार थे, जिन्होंने 2012 में फ्रेंचाइजी का दामन थामा था। नारायण ने हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन संस्करण में अबू धाबी नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया था, जहां वे एक जीत और आठ हार के साथ छह टीमों में अंतिम स्थान पर रहे थे।

नीतीश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की है, जिनमें से आठ में उन्हें जीत मिली, और चार में हार का सामना करना पड़ा है। मध्य क्रम के बल्लेबाज नीतीश 2018 में केकेआर में शामिल हुए थे। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिये 74 मैच खेलकर 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाये हैं।

केकेआर ने यहां जारी बयान में कहा, “ हमें उम्मीद है कि श्रेयस आईपीएल 2023 संस्करण के किसी हिस्से में ठीक होकर लौट आयेंगे, हम भाग्यशाली हैं कि नीतीश सीमित ओवर क्रिकेट में अपने राज्य की कप्तानी करने के अनुभव और केकेआर के साथ आईपीएल के अनुभव के साथ (अय्यर की अनुपस्थिति में) अच्छा काम करेंगे। ”

बयान में कहा गया, “हमें यह भी विश्वास है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के साथ उन्हें मैदान से बाहर सभी आवश्यक समर्थन मिलेगा, और टीम में अत्यधिक अनुभवी खिलाड़ी आवश्यक समर्थन प्रदान करेंगे जिसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है।”

राणा पिछले सीजन में अय्यर के बाद केकेआर के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। राणा ने 143.82 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाये थे, हालांकि केकेआर विस्मरणीय सीजन में छह जीत और आठ हार के साथ लीग में सातवें स्थान पर रही थी।राणा के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद केकेआर का नेतृत्व पूरी तरह बदला हुआ होगा। केकेआर प्रबंधन इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम की जगह चंद्रकांत पंडित को मुख्य कोच और भरत अरुण को गेंदबाजी कोच नियुक्त कर चुका है।
webdunia

6 साल से बनाए हैं कम से कम 300 रन

2017 से हर साल आईपीएल में उनके बल्ले से 300+ रन देखने को मिलते हैं। साल 2017 में उन्होंने जहां 13 मैचों में 333 रन बनाए थे, तो 2018 में उनके बल्ले से 304 रन देखने को मिले थे। 2019 के आईपीएल में नितीश ने 344 और साल 2020 में 352 रन बनाए थे। साल 2021 भी टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले उन्होंने सात मैचों में 201 रन बनाए थे, जब यह सत्र वापस शुरु हुआ और फाइनल का अंत हुआ तब वह 314 रन बना चुके थे। साल 2022 में भी 14 मैचों में उन्होंने 361 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI Annual Contract में 5 प्रमोटेड खिलाड़ियों में से 3 हैं ऑलराउंडर्स, देखिए आंकड़े